भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के बीच मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह के लापता होने के पोस्टर शहर में लगाने वालों पर हिन्दू संगठनों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
संगठन के सदस्य ने बताया कि इस समय साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी आंखों का इलाज चल रहा है और उन्हें पहले से भी बोन कैंसर है, जिसके चलते ज्यादातर समय बीमार रहती हैं और उनका इलाज जारी है. पर उनके यहां नहीं होने पर भी उनके द्वारा संचालित संगठन लगातार लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहा है.
आगे उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक भी कांग्रेसी दिखाई नहीं दे रहा है. फिर भी हम उनके पोस्टर नहीं लगा रहे. जो भी इस तरह का कृत्य कर रहा है, वो निंदनीय है. उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिसने भी ये कृत्य किया है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाए.
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, यदि उचित रहेगा तो सख्त कार्रवाई जाएगी.