भोपाल। कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई है और सिंधिया सहित उनके समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद भी मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने सरकार को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. उन्होंने कहा कि हम हर तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. बहुत ही वरिष्ठ नेताओं ने छुरा भोंकने का काम किया है, सब लोग आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं.
इस्तीफा देने वाले विधायकों से संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा उनसे संपर्क हो रहा है. कई विधायक सिर्फ दबाव बनाने के लिए उनके साथ गए थे, लेकिन उनसे जबरदस्ती इस्तीफा दिलाया गया है. सिंधिया को मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज के बाद पार्टी में उनके विषय पर कोई चर्चा नहीं होगी. हमारी पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चार निर्दलीय विधायक 94 कांग्रेस के विधायक शामिल हुए थे.
हिना कावरे ने कहा कि बैठक में सब को एकजुट होकर साथ रहने के लिए कहा गया है. हम सब लोग हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. विधायकों के सामूहिक स्थिति की चर्चा पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं है. मध्यावधि चुनाव की संभावना को लेकर उन्होंने दूर-दूर तक इनकार किया है. सरकार बचाने के लिए बीजेपी के विधायकों से संपर्क पर उन्होंने कहा कि सरकार बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
सिंधिया के साथ गए विधायकों के वापस आने की संभावना पर उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार विधायक सिर्फ पार्टी पर दबाव बनाने गए थे, लेकिन उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लिया गया है, कोई भी विधायक दोबारा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है.
विधायकों से संपर्क के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिना संपर्क के इतनी बड़ी बात नहीं कह सकते हैं. सिंधिया के भविष्य को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है, उन्हें जहां जाना है, वहां जाएं.