भोपाल। पिछले एक साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे सहायक अध्यापकों को कमलनाथ सरकार ने तोहफा दिया है. अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं. फिलहाल पहली सूची में 35 पदों के लिए नियुक्ति हुई है. लेकिन जल्द ही बाकी रिक्त पदों को भी भरा जाएगा.
अटक गई थी नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. आयोग ने परीक्षा प्रबंधन में कुछ गलतियां कर दी गई थीं, जिसके कारण पूरी नियुक्ति प्रक्रिया अटक गई थी.
नियुक्ति प्रक्रिया अटकने से नाराज पीएससी चयनितों ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी नियुक्ति नहीं की गई, तो वे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के क्षेत्र से मुंडन करवाकर भोपाल तक पदयात्रा करेंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करेंगे. जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सहायक शिक्षकों की 35 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.