ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा विभाग का फैसला, अब मात्र एक हजार रुपए में कॉलेजों में मिलेगा दाखिला - charge one thousand rupees for admission

आर्थिक तंगी के दौर में उच्च शिक्षा विभाग ने एक अहम निर्णय लिया है, जिसमें अब कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मात्र एक हजार रुपए जमा करने होंगे.

Higher Education Department
उच्च शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:17 AM IST

भोपाल। कोरोना महामारी का तमाम गतिविधियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है. जिसकी वजह से पिछले 5 माह से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, कई लोगों के कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. ऐसी विषम परिस्थितियों में कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के सामने भी आधी फीस जमा करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि कई छात्र ऐसे थे, जो साल भर की आधी फीस एक साथ जमा करने में सक्षम नहीं थे. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इसे घटाकर मात्र एक हजार रुपए कर दिया है.

कोरोना संक्रमण के बीच एडमिशन की प्रक्रिया सभी कॉलेजों में शुरू हो गई है, उम्मीद से दोगुने एडमिशन की संभावना में आर्थिक तंगी का बोझ छात्रों पर न पड़े, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया है. एडमिशन लेने वाले छात्रों को अब आधी फीस जमा नहीं करनी पड़ेगी. वो मात्र एक हजार रुपए जमा करके अपनी सीट कॉलेज में पक्की करवा सकते हैं.

ये भी पढ़े- लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आज होगा पेश

उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डीके शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों विभाग ने तय किया था कि एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को आधी फीस जमा करनी होगी, इसके बाद दो किस्तों में वो कॉलेज की बची हुई फीस जमा कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से छात्र आधी फीस जमा नहीं कर पा रहे थे. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि छात्र को जिस कॉलेज में सीट आवंटित हुई है, वो एडमिशन लेने के लिए मिनिमम शुल्क एक हजार रुपए जमा कर दाखिला ले सकते हैं. कॉलेज शुरू होने के बाद बाकी की फीस जमा कर सकते हैं. इससे छात्रों को एडमिशन लेने में काफी सहूलियत होगी.

भोपाल। कोरोना महामारी का तमाम गतिविधियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है. जिसकी वजह से पिछले 5 माह से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, कई लोगों के कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. ऐसी विषम परिस्थितियों में कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं के सामने भी आधी फीस जमा करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि कई छात्र ऐसे थे, जो साल भर की आधी फीस एक साथ जमा करने में सक्षम नहीं थे. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इसे घटाकर मात्र एक हजार रुपए कर दिया है.

कोरोना संक्रमण के बीच एडमिशन की प्रक्रिया सभी कॉलेजों में शुरू हो गई है, उम्मीद से दोगुने एडमिशन की संभावना में आर्थिक तंगी का बोझ छात्रों पर न पड़े, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया है. एडमिशन लेने वाले छात्रों को अब आधी फीस जमा नहीं करनी पड़ेगी. वो मात्र एक हजार रुपए जमा करके अपनी सीट कॉलेज में पक्की करवा सकते हैं.

ये भी पढ़े- लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आज होगा पेश

उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डीके शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों विभाग ने तय किया था कि एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को आधी फीस जमा करनी होगी, इसके बाद दो किस्तों में वो कॉलेज की बची हुई फीस जमा कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से छात्र आधी फीस जमा नहीं कर पा रहे थे. जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि छात्र को जिस कॉलेज में सीट आवंटित हुई है, वो एडमिशन लेने के लिए मिनिमम शुल्क एक हजार रुपए जमा कर दाखिला ले सकते हैं. कॉलेज शुरू होने के बाद बाकी की फीस जमा कर सकते हैं. इससे छात्रों को एडमिशन लेने में काफी सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.