भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने प्रभावशाली मानसून सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों मे भारी बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना मानसून सिस्टम सीधी जिले से 190 किलोमीटर दूर है, इसका प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर ईस्ट और वेस्ट एमपी पर ज्यादा रहेगा. जिसके चलते मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
इन जिलों में देखने को मिलेगा ज्यादा असर
शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, उज्जैन, भोपाल के साथ ग्वालियर संभाग के गुना, अशोक नगर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवात भी नार्थ वेस्ट एमपी पर सक्रिय हो रहा है.