ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों में झिझक बाकी, अधिकारी आए आगे - Corona vaccination

भोपाल में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन के लेकर कर्मचारियों में अभी भी झिझक है, जिस पर कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारी वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं.

Bhopal
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:43 PM IST

भोपाल। कोरोना के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों में झिझक बाकी है. ऐसे में अब विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, नगर निगम के तमाम आला अधिकारी वैक्सीनेशन करा रहे हैं. पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन का टारगेट 38 फ़ीसदी तक ही पूरा हो सका है. बुधवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स का अगले 3 दिनों तक टीकाकरण किया जाएगा. बाद में बचे हुए कर्मचारियों के लिए 13 फरवरी को मॉक अप रॉउंड होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन

अधिकारियों ने कराया टीकाकरण, कर्मचारियों में झिझक

हेल्थ वर्कर्स के बाद 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, पंचायत के कर्मचारी-अधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तमाम विभागों के आला अधिकारी टीकाकरण के लिए आगे आए हैं. बुधवार को भी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा सहित कई अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कराया. इसके बाद भी कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में आगे नहीं आ रहे हैं. हालांकि टीकाकरण कराने वालों में सबसे आगे पुलिसकर्मी हैं, जबकि सबसे पीछे नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी है.

ये भी पढ़ें-फ्रंटलाइन वर्कर्स में वैक्सीन के प्रति उदासीनता, अधिकारियों ने लगवाया टीका

38 फीसदी कर्मचारियों ने लगवाया टीका

सोमवार को पहले दिन लक्ष्य के मुकाबले 38 फीसदी ही टीकाकरण हो सका था. भोपाल में 24 फीसदी, इंदौर में 19 फ़ीसदी, ग्वालियर में 29 फ़ीसदी और जबलपुर में 23 फ़ीसदी कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया है. बुधवार से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने साथी कर्मचारियों से भी वैक्सीनेशन की अपील की है.

भोपाल। कोरोना के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर कर्मचारियों में झिझक बाकी है. ऐसे में अब विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, नगर निगम के तमाम आला अधिकारी वैक्सीनेशन करा रहे हैं. पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन का टारगेट 38 फ़ीसदी तक ही पूरा हो सका है. बुधवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स का अगले 3 दिनों तक टीकाकरण किया जाएगा. बाद में बचे हुए कर्मचारियों के लिए 13 फरवरी को मॉक अप रॉउंड होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन

अधिकारियों ने कराया टीकाकरण, कर्मचारियों में झिझक

हेल्थ वर्कर्स के बाद 8 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, पंचायत के कर्मचारी-अधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तमाम विभागों के आला अधिकारी टीकाकरण के लिए आगे आए हैं. बुधवार को भी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा सहित कई अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कराया. इसके बाद भी कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए बड़ी संख्या में आगे नहीं आ रहे हैं. हालांकि टीकाकरण कराने वालों में सबसे आगे पुलिसकर्मी हैं, जबकि सबसे पीछे नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी है.

ये भी पढ़ें-फ्रंटलाइन वर्कर्स में वैक्सीन के प्रति उदासीनता, अधिकारियों ने लगवाया टीका

38 फीसदी कर्मचारियों ने लगवाया टीका

सोमवार को पहले दिन लक्ष्य के मुकाबले 38 फीसदी ही टीकाकरण हो सका था. भोपाल में 24 फीसदी, इंदौर में 19 फ़ीसदी, ग्वालियर में 29 फ़ीसदी और जबलपुर में 23 फ़ीसदी कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया है. बुधवार से वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने साथी कर्मचारियों से भी वैक्सीनेशन की अपील की है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.