ETV Bharat / state

राजधानी में हल्की-फुल्की बारिश की आशंका, 20 जिलों में अलर्ट जारी - heavy rainfall alert

प्रदेश भर में लगातार मानसून अपनी सक्रियत दर्ज करा रहा है, जहां 24 घंटों में करीब 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी में हल्की-फुल्की या फिर मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है.

heavy rainfall alert
भारी बारिश अलर्ट
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सहित राजधानी में इस वक्त मानसून काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, चंबल और ग्वालियर में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के आगामी अनुमान के मुताबिक अगले 24 घण्टों में करीब 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र एक चक्रवतीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है और दक्षिण पश्चिम की ओर झुका है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में और ज्यादा प्रभावशील होने की आशंका जताई जा रही है.

इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, गया और शांति निकेतन से होते हुए निम्न दाब के क्षेत्र से गुजर रही है. वहीं दक्षिण पाकिस्तान के ऊपरी समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर 2.1 किलोमीटर के बीच और दक्षिणी गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी-7.6 किमी की ऊंचाई के बीच दक्षिणी झुकाव के साथ चक्रवर्ती परिसंचरण सक्रिय है. यह सब कारक मिलकर प्रदेश के मौसम को इस वक्त प्रभावित कर रहे हैं, जिसके चलते अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, जबलपुर, कटनी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, सागर, उज्जैन, देवास, दमोह, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर कला में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इसके अलावा होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन में हल्की-फुल्की या फिर मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका है.

भोपाल। मध्य प्रदेश सहित राजधानी में इस वक्त मानसून काफी सक्रिय दिखाई पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा, चंबल और ग्वालियर में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के आगामी अनुमान के मुताबिक अगले 24 घण्टों में करीब 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र एक चक्रवतीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जो समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है और दक्षिण पश्चिम की ओर झुका है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में और ज्यादा प्रभावशील होने की आशंका जताई जा रही है.

इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, गया और शांति निकेतन से होते हुए निम्न दाब के क्षेत्र से गुजर रही है. वहीं दक्षिण पाकिस्तान के ऊपरी समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर 2.1 किलोमीटर के बीच और दक्षिणी गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी-7.6 किमी की ऊंचाई के बीच दक्षिणी झुकाव के साथ चक्रवर्ती परिसंचरण सक्रिय है. यह सब कारक मिलकर प्रदेश के मौसम को इस वक्त प्रभावित कर रहे हैं, जिसके चलते अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, जबलपुर, कटनी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, सागर, उज्जैन, देवास, दमोह, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर कला में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इसके अलावा होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन में हल्की-फुल्की या फिर मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.