भोपाल। पूर्वी राजस्थान और मराठवाड़ा में बने चक्रवात और अरब सागर से आ रही नमी के कारण मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. गुरुवार शाम से मौसम में परिवर्तन हुआ है. भोपाल सहित आसपास के सभी जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं. मौसम विभाग ने आज भी तेज बिजली के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. कल तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है.
बिजली के साथ बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने इसके पीछे का कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया है. इसी के कारण 24 घंटे से बारिश हो रही है. आने वाले 24 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. शनिवार देर रात शाम तक मौसम इसी तरह रहने के आसार हैं.
इन क्षेत्रों में जारी रहेगी बारिश
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भोपाल में दर्ज की गई है. भोपाल में 10 एमएम, मलाजखंड में 0.4 एमएम, सागर 7.8 एमएम ,रायसेन 9.8 एमएम, दमोह 5 एमएम, होशंगाबाद 0.2 एमएम, पचमढ़ी 5.8 एमएम ,बैतूल 3.8 एमएम, छिंदवाड़ा 1.0 एमएम ,गुना 3.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश
घरों में ही रहने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली के साथ बारिश के आसार जताए हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में ही रहें.