भोपाल(bhopal)। राजधानी भोपाल में लगातार बारिश (barish)जारी है. राजधानी समेत खंडवा और मुरैना में तेज बारिश हो रही है. शहडोल संभाग सहित कटनी जिले में में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
भोपाल में भारी बारिश तो वहीं शहडोल में अलर्ट जारी
झारखंड में कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है. इसकी वजह से पूर्व मध्य प्रदेश में ज्यादा बारिश की संभावना है . रीवा शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है . इसका असर भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. भोपाल में शाम 6:00 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है.जहां तेज हवा के साथ बरिश हो रही है.
heavy rain alert: 5 दिनों में शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी
शहडोल संभाग के जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्रदेश में सिस्टम के चलते मौसम विभाग ने सतना पन्ना उमरिया शहडोल और अनूपपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां पर 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. खंडवा ,बुरहानपुर ,भोपाल ,सीहोर , होशंगाबाद , बैतूल, टीकमगढ़ डिंडोरी सीधी रीवा में सामान्य बारिश के आसार जताए गए है. इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को भी मिल रहा है.