भोपाल | प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सभी बांधों के गेट लगातार खोले जा रहे हैं. जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में फिर एक बार प्रदेश के 38 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में रेड अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अभी दो-तीन दिन और चलने वाला है. मंगलवार को भी राजधानी में जमकर बारिश हुई. वहीं बुधवार सुबह से भी राजधानी पानी से तरबतर नजर आ रही है. राजधानी के डेम भी लगातार कई घंटे तक खोले जा रहे हैं.
मौसम विभाग ने इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, देवास, नीमच, मंदसौर, होशंगाबाद, बैतूल और हरदा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है.
वहीं भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, गुना, अशोकनगर, रीवा और सागर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.