भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इन 15 जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी सामान्य बारिश का दौर जारी रहेगा.
इन 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के बालाघाट, मंडला, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, डिंडौरी, अनूपपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी मध्य प्रदेश में जारी की है.
भोपाल में फिर फूटी कोलार पाइपलाइन, कल आधे शहर में गहरा सकता है जलसंकट
इन संभागों में सामान्य बारिश का अलर्ट
इन 15 जिलों के अलावा मौसम विभाग जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.