ETV Bharat / state

Weather Report: एमपी में लू से बचने का अलर्ट जारी, ग्वालियर सबसे गर्म शहर - लू से बचने का अलर्ट जारी

बारिश के मौसम में भी मौसम विभाग को लू से बचने का अलर्ट जारी करना पड़ा है, ग्वालियर-चंबल संभाग में आगामी 10 जुलाई तक लोगों को सूरज की तपिश झेलनी पड़ेगी. ग्वालियर देश के चार सबसे गर्म शहरों में शामिल है, जहां तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है.

weather report
मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 10:55 AM IST

भोपाल। जलवायु परिवर्तन के दौरान बारिश के मौसम में तेज बारिश के अलर्ट की जगह मौसम विभाग को लू से बचने का अलर्ट जारी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के लिये विशेष अलर्ट जारी किया है, देश के सबसे अधिक गर्म शहरों में ग्वालियर का नाम दर्ज है.

Weather Forecast: हल्की बारिश के बाद ही भटका मानसून, उमस ने किया परेशान

मौसम विभाग इस तरह के अलर्ट अप्रैल से मई माह में लू से बचने के लिए जारी करता है, पर इस बार ये अलर्ट जुलाई माह में जारी कर रहा है, जिसमें सूरज की सीधी किरणों के संपर्क में आने से बचने सहित, हल्के रंग के कपड़े पहनने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह मौसम विभाग जारी कर रहा है.

पिछले 12 दिनों से 44 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान

ग्वालियर चंबल का तापमान 12 दिनों से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसके चलते गर्मी और लू चल रही है, जिसका रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में मौसम विभाग जुलाई माह में तेज बारिश के बदले लू से बचने का अलर्ट जारी कर रहा है. इसका कारण पाकिस्तान व राजस्थान की तरफ से चल रही गर्म हवाएं हैं, जो यहां का तापमान बढ़ा रही हैंं.

देश के चार सबसे गर्म शहरों में शामिल ग्वालियर

बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान से 6 डिग्री अधिक है. वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ग्वालियर में लू चल रही है, 2009 के बाद से जून में ग्वालियर में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है, जिसके चलते आषाढ़ में वैशाख ज्येष्ठ जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग इस गर्मी का कारण राजस्थान और पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के आस पास कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने के चलते नमी नहीं आ पाने को वजह बता रहा है. इसका कारण मानसून असंतुलित होना और सिस्टम सक्रिय होने के बाद भी इस क्षेत्र में कमजोर पड़ जाना है. ग्वालियर देश का चौथा सबसे तपने वाला क्षेत्र बना हुआ है.

10 जुलाई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 जुलाई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं, तापमान 40 एवं 40 से ऊपर जाने के आसार हैं. 10 जुलाई के बाद ही मानसून ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव होने के संभावना है, तब तक तेज लू और बढ़ते तापमान का एहसास लोगों को करना ही पड़ेगा, इस दौरान उमस भी रहेगी. बादल क्षेत्र में देखने को मिलेंगे, पर बारिश के आसार कम ही मौसम विभाग को नजर आ रहा है.
26 जून 37 डिग्री
27 जून 38 डिग्री
28 जून 39 डिग्री
29 जून 41 डिग्री
30 जून 40 डिग्री

भोपाल। जलवायु परिवर्तन के दौरान बारिश के मौसम में तेज बारिश के अलर्ट की जगह मौसम विभाग को लू से बचने का अलर्ट जारी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के लिये विशेष अलर्ट जारी किया है, देश के सबसे अधिक गर्म शहरों में ग्वालियर का नाम दर्ज है.

Weather Forecast: हल्की बारिश के बाद ही भटका मानसून, उमस ने किया परेशान

मौसम विभाग इस तरह के अलर्ट अप्रैल से मई माह में लू से बचने के लिए जारी करता है, पर इस बार ये अलर्ट जुलाई माह में जारी कर रहा है, जिसमें सूरज की सीधी किरणों के संपर्क में आने से बचने सहित, हल्के रंग के कपड़े पहनने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह मौसम विभाग जारी कर रहा है.

पिछले 12 दिनों से 44 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान

ग्वालियर चंबल का तापमान 12 दिनों से 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसके चलते गर्मी और लू चल रही है, जिसका रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में मौसम विभाग जुलाई माह में तेज बारिश के बदले लू से बचने का अलर्ट जारी कर रहा है. इसका कारण पाकिस्तान व राजस्थान की तरफ से चल रही गर्म हवाएं हैं, जो यहां का तापमान बढ़ा रही हैंं.

देश के चार सबसे गर्म शहरों में शामिल ग्वालियर

बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान से 6 डिग्री अधिक है. वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ग्वालियर में लू चल रही है, 2009 के बाद से जून में ग्वालियर में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है, जिसके चलते आषाढ़ में वैशाख ज्येष्ठ जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग इस गर्मी का कारण राजस्थान और पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के आस पास कोई सिस्टम सक्रिय नहीं होने के चलते नमी नहीं आ पाने को वजह बता रहा है. इसका कारण मानसून असंतुलित होना और सिस्टम सक्रिय होने के बाद भी इस क्षेत्र में कमजोर पड़ जाना है. ग्वालियर देश का चौथा सबसे तपने वाला क्षेत्र बना हुआ है.

10 जुलाई तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 जुलाई तक तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं, तापमान 40 एवं 40 से ऊपर जाने के आसार हैं. 10 जुलाई के बाद ही मानसून ग्वालियर चंबल संभाग में एक्टिव होने के संभावना है, तब तक तेज लू और बढ़ते तापमान का एहसास लोगों को करना ही पड़ेगा, इस दौरान उमस भी रहेगी. बादल क्षेत्र में देखने को मिलेंगे, पर बारिश के आसार कम ही मौसम विभाग को नजर आ रहा है.
26 जून 37 डिग्री
27 जून 38 डिग्री
28 जून 39 डिग्री
29 जून 41 डिग्री
30 जून 40 डिग्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.