भोपाल | प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सीधी भर्ती की जाएगी, साथ ही चिकित्सा व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसे लेकर "राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव" कार्यक्रम आयोजित किया गया.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा, जिसके लिए लगातार प्रयास जारी है. वहीं उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मिंटो हॉल में "राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव" कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. जिसका शुभारंभ कमलनाथ करेंगे.
इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य से जुड़े लगभग सभी मुद्दों पर विशेष विचार मंथन किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की कमी को लेकर कहा कि जल्द ही सीधी भर्ती की जाएगी. "राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव" कार्यक्रम से हमारा उद्देश्य प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना है और उम्मीद है कि नई भर्ती हो जाने के बाद ये कमी पूरा हो जाएगा .