भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में फंगस इंफेक्शन की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इस संबंध में तमाम विशेषज्ञों और आईसीएमआर से चर्चा की जा रही हैं. इसको लेकर जल्दी गाइडलाइन तैयार की जाएगी.
फील्ड पर तैनात डॉक्टर्स सहित सभी कोरोना योद्धाओं का माना आभार
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सभी कोरोना योद्धा बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं. ऐसे संकट के समय यह सभी दिन-रात काम कर रहे हैं. डॉक्टर, पैरामेडिकल ऑफिसर, पुलिस, नगर निगम सहित तमाम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस समय ड्यूटी पर तैनात हैं. जनसेवा का काम भी कर रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि इनमें से जो भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, सरकार उनका अपने खर्चे पर इलाज करा रही हैं. वहीं प्रदेश भर में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई गई हैं. एंबुलेंस की दरें भी तय की गई हैं, ताकि इलाज सुगम हो और गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाई जा सकें.
झोलाछाप डॉक्टर्स नहीं प्राइवेट प्रैक्टिशनर
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि गांव में अपनी सेवाएं दे रहे प्राइवेट प्रैक्टिशनर, जिन्हें आप झोलाछाप डॉक्टर्स कह रहे हैं, उनका डाटा तैयार किया जा रहा हैं. साथ ही उन्होंने अभी तक कितने मरीजों का इलाज किया हैं, इसका भी डाटा कलेक्ट किया जा रहा हैं.
कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना
कांग्रेस द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जा रहा हैं. मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इस पर कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना हैं, जबकि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इस महामारी से लड़ने में लगा हुआ हैं. सरकार की सिर्फ एक ही कोशिश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा बेहतर किया जा सकें, ताकि लोगों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकें.