भोपाल। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के सन्दिग्ध और पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है, पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य महकमा इस बीमारी से बचाव के लिए तैयारियों में जुटा है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो प्रदेश में इस बीमारी से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां जारी है और आइसोलेशन वार्ड, बाहर से यात्रा कर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग, प्रारम्भिक दवाइयां जैसी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है, साथ ही बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
प्रदेश में कोरोना वायरस के पाए गए 18 संदिग्ध केस , 13 केस निकले नेगेटिव
कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि, पिछले दिनों प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 संदिग्ध केस पाए गए थे, जिसमें से 13 केस नेगेटिव निकले, वहीं बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है. हालांकि प्रदेश में अभी तक कोई भी पॉजीटिव केस नहीं पाया गया है पर एहतियात के तौर पर सारे इंतजाम कर लिए गए हैं, साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि, हम पर्सनल हाइज़ीन, हाथ की सफाई का रखें ध्यान रखें, भीड़ में जाने से बचे, यात्रा न करें, बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और होली भी सूखी खेलें.
प्रदेश भर में तैयार किये करीब 348 बेड
आइसोलेशन वार्ड की बात करें, तो प्रदेश भर में करीब 348 बेड तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही अगर कोई पॉजिटिव केस आता है, तो उसे कंट्रोल करने के लिए हर बड़े शहर जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर के बाहर खासतौर पर सेंटर बनाने की स्वास्थ विभाग की कोशिश है, ताकि संक्रमण को रोका जा सकें.