ETV Bharat / state

Happy New Year 2022: जश्न पर कोरोना का साया! राजधानी में पब-क्लब को लोगों का इंतजार, नाइट कर्फ्यू ने बढ़ाई परेशानी - MP corona cases

नए साल आने में चंद घंटे बाकी है. लोग सेलेब्रेशन (New Year 2022 celebration) के मूड में हैं. लेकिन एमपी में कोरोना (MP corona cases) के बढ़ते मामलों ने इस जश्न के जोश को कम कर दिया है. पब-क्लब, होटल्स ने तो खास इंतजाम कर रखा है, पर नाइट कर्फ्यू (night curfew in mp) इस जश्न के आड़े आ रहा है.

Happy New Year 2022
जश्न पर कोरोना का साया
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:39 PM IST

भोपाल। नया साल का जश्न इस बार प्रशासन के पहरे के साये में बीतेगा. और समय से पहले ही पूरा हो जाएगा. अगर आप साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो आपके घर से बेहतर कोई जगह नहीं है. दरअसल भोपाल सहित मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है. ऐसे में प्रशासन ने 10:30 के पहले ही सभी जगह बंद कराने की तैयारी कर ली है. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि अभी आर्थिक व्यवस्थाएं भी जरूरी है, इसलिए नए साल का जश्न 11 बजे के पहले तक मनाया जाएगा.
छुट्टी पर एमपी सरकार! साईंबाबा की शरण में सीएम, गृहमंत्री ने किए मल्लिकार्जुन के दर्शन, खाटू श्याम जाएंगे सारंग

बढ़ते संक्रमण ने नए साल के जश्न को किया फीका
अगर आप नए साल के जश्न (New Year 2022 celebration) को मनाने की सोच रहे है तो थोड़ा रुक जाइए, हो सकता है आप 12 बजने का इंतजार करें, लेकिन ये इंतजार आपको घर में ही करना पड़े। क्योंकि मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा है और यह कर्फ्यू नए साल पर भी लागू रहेगा. वैसे रात 12 बजे कैसे नया साल मनेगा इसको लेकर हर कोई परेशान है.

जश्न पर कोरोना का साया

पब-क्लब को ग्राहकों का इंतजार (Pub-club ready for celebration)

नए साल के जश्न की एक और तैयारियां तो हो गई है. राजधानी भोपाल में पब से लेकर होटल सज गए हैं (Happy New Year 2022) और उन्हें इंतजार है तो बस ग्राहकों का. लेकिन प्रशासनिक पाबंदियों से कई क्लब हाउस संचालक परेशान हैं. भोपाल के एक क्लब के डीजे शिबू कहते हैं कि उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन रात 11:00 बजे के बाद मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लग जाता है, ऐसे में यह 12 बजे तक कैसे नया साल होगा. यह बड़ी पशोपेश की स्थिति है. पाबंदियों के कारण सेल भी कम हो गया है.

  • सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सब मिलकर संकल्प लें कि कोरोना जैसी महामारी से लड़कर उसे परास्त करेंगे और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनेंगे : CM pic.twitter.com/EJ9BLGd1EW

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में नाइट कर्फ्यू (night curfew in mp)
इधर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं कि सरकार ने नए साल को लेकर फिलहाल कोई नई गाइडलाइन नहीं बनाई है. लेकिन पहले से ही रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू है उसका पालन कड़ाई से कराया जाएगा. वहीं आर्थिक गतिविधियां भी जरूरी होती हैं तो वह भी चलेगी. इधर स्थानीय प्रशासन ने रात 10:30 बजे से ही बाजार बंद कराने की तैयारी शुरू कर दी है. इस हिसाब से मान लीजिए कि अगर आप नए साल का जश्न कहीं मनाने की सोच रहे हैं तो हो सकता है आपको रात 10 बजे से पहले ही घर आना पड़े.

भोपाल। नया साल का जश्न इस बार प्रशासन के पहरे के साये में बीतेगा. और समय से पहले ही पूरा हो जाएगा. अगर आप साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो आपके घर से बेहतर कोई जगह नहीं है. दरअसल भोपाल सहित मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है. ऐसे में प्रशासन ने 10:30 के पहले ही सभी जगह बंद कराने की तैयारी कर ली है. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि अभी आर्थिक व्यवस्थाएं भी जरूरी है, इसलिए नए साल का जश्न 11 बजे के पहले तक मनाया जाएगा.
छुट्टी पर एमपी सरकार! साईंबाबा की शरण में सीएम, गृहमंत्री ने किए मल्लिकार्जुन के दर्शन, खाटू श्याम जाएंगे सारंग

बढ़ते संक्रमण ने नए साल के जश्न को किया फीका
अगर आप नए साल के जश्न (New Year 2022 celebration) को मनाने की सोच रहे है तो थोड़ा रुक जाइए, हो सकता है आप 12 बजने का इंतजार करें, लेकिन ये इंतजार आपको घर में ही करना पड़े। क्योंकि मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा है और यह कर्फ्यू नए साल पर भी लागू रहेगा. वैसे रात 12 बजे कैसे नया साल मनेगा इसको लेकर हर कोई परेशान है.

जश्न पर कोरोना का साया

पब-क्लब को ग्राहकों का इंतजार (Pub-club ready for celebration)

नए साल के जश्न की एक और तैयारियां तो हो गई है. राजधानी भोपाल में पब से लेकर होटल सज गए हैं (Happy New Year 2022) और उन्हें इंतजार है तो बस ग्राहकों का. लेकिन प्रशासनिक पाबंदियों से कई क्लब हाउस संचालक परेशान हैं. भोपाल के एक क्लब के डीजे शिबू कहते हैं कि उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन रात 11:00 बजे के बाद मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लग जाता है, ऐसे में यह 12 बजे तक कैसे नया साल होगा. यह बड़ी पशोपेश की स्थिति है. पाबंदियों के कारण सेल भी कम हो गया है.

  • सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सब मिलकर संकल्प लें कि कोरोना जैसी महामारी से लड़कर उसे परास्त करेंगे और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनेंगे : CM pic.twitter.com/EJ9BLGd1EW

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में नाइट कर्फ्यू (night curfew in mp)
इधर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहते हैं कि सरकार ने नए साल को लेकर फिलहाल कोई नई गाइडलाइन नहीं बनाई है. लेकिन पहले से ही रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू है उसका पालन कड़ाई से कराया जाएगा. वहीं आर्थिक गतिविधियां भी जरूरी होती हैं तो वह भी चलेगी. इधर स्थानीय प्रशासन ने रात 10:30 बजे से ही बाजार बंद कराने की तैयारी शुरू कर दी है. इस हिसाब से मान लीजिए कि अगर आप नए साल का जश्न कहीं मनाने की सोच रहे हैं तो हो सकता है आपको रात 10 बजे से पहले ही घर आना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.