भोपाल। भोपाल में हनुमान जयंती को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस दिन मंदिरों के अलावा हर मोहल्ले में कई जगहों पर भगवान श्रीराम व श्री हनुमानजी के भक्त आयोजन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए हिंदू संगठन इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं. भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच की दलील है कि अगर ये अवकाश घोषित किया जाएगा तो हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में कर्मचारी भी शामिल हो सकेंगे.
मांस की दुकानें भी बंद करने की मांग : संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा है कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का अवकाश इसलिए घोषित किया जाना चाहिए ताकि सभी हनुमान भक्त शहर मे निकलने वाली हनुमान जयती की शोत्रा यात्रा और जन्मोत्सव के आयोजन में शामिल हो सकें. हर कर्मचारी हनुमान जयंती को धूमधाम से मना सकें. इसके साथ ही मंच ने मांग की है कि हनुमान जयंती पर पूरे राज्य में मांस की दुकानें बंद करवाई जाएं.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
हनुमान जयंती पर सियासी रंग भी : मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि इस दिन एच्छिक अवकाश तो रहता है. लेकिन अगर इस दिन पूर्ण अवकाश घोषित कर दिया जाए तो ये सनातन धर्म के हित में फैसला होगा. बता दें कि हनुमान जयंती पर राजनीति का रंग भी चढ़ने लगा है. हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों मंदिरों में तो आयोजन हो ही रहे हैं. लेकिन पिछले कई वर्षों से शोभायात्रा का चलन भी बढ़ा है. चूंकि ये चुनावी साल है, लिहाजा विधायक और नेता भी अपने अपने क्षेत्र में धार्मिक शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं. भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ऐसे कई आयोजनो में मुख्य अतिथि के रूप में पहुच रहे हैं.