ETV Bharat / state

मंत्री सारंग के आश्वासन के बाद टली हमीदिया डॉक्टरो की हड़ताल - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

हमीदिया हॉस्पिटल की डॉ. अरुणा कुमार को डीन के पद से हटाने का मामला फिलहाल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगाल दौरे से लौटने के बाद ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:22 PM IST

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल से डॉ. अरुणा कुमार को डीन के पद से हटाने का मामला फिलहाल शांत हो गया है. इसके साथ ही ऑर्थाेपेडिक डिपार्टमेंट के प्राेफेसर और मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख के तबादले का मामला भी स्थगित हो गया है. दरअसल, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगाल दौरे से वापस लौटने तक के लिए ये मामले शांत हो गए हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल में होने वाली डॉक्टरों की हड़ताल को भी उनके दौरे से वापस आने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे सारंग
दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने हॉस्पिटल में काेविड मरीजाें के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम न होने के चलते डॉ. अरुणा को डीन के पद से हटा दिया. इसके अलावा डॉ. कुमार संक्रमितों के लिए उपलब्ध बेड और नए शुरू हाेने वाले वार्ड के बारे में नहीं बता सकी थीं, जिसके चलते उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. साथ ही प्राेफेसर डाॅ. संजीव गाैर और डाॅ. केके कांवरे का भी तबादला कर दिया गया.

एमटीए सारंग ने दिया इस्तीफा
मंत्री के आदेश के बाद अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने काम बंद कर हड़ताल की घोषणा कर दी. मंत्री सारंग फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर है, लेकिन वे लगातार इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बीते दिन डॉक्टर संजीव गौर और डॉक्टर केके कावरे से फोन पर बात भी की. मंत्री सारंग ने मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि वह लौटते ही डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनके स्थानांतरण के मामले में न्यायोचित निर्णय लेंगे, जिसके बाद एमटीए ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है. वहीं, मेडिसिन और सर्जरी विभाग के प्रेसिडेंट व कंसलटेंट ने भी इस मामले में नरमी का रुख अपनाते हुए किसी भी तरह के प्रदर्शन से खुद को दूर कर लिया है.

MP में 2,98,057 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,998 पहुंचा मौत का आंकड़ा

दोनों डॉक्टर मेडिकल अवकाश पर
वहीं. मंत्री सारंग के आश्वासन पर 30 डॉक्टरों द्वारा कमिश्नर कविंद्र कियावत को सौंप गए सामूहिक इस्तीफों को होल्ड कर दिया गया है. डॉक्टर संजीव गौर और डॉक्टर केके कावरे फिलहाल मेडिकल अवकाश पर चले गए हैं. जैसे ही मंत्री सारंग भोपाल पहुचेंगे उसके बाद दोनों डॉक्टरों के ट्रांसफर की तस्वीर साफ हो सकेगी.

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल से डॉ. अरुणा कुमार को डीन के पद से हटाने का मामला फिलहाल शांत हो गया है. इसके साथ ही ऑर्थाेपेडिक डिपार्टमेंट के प्राेफेसर और मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख के तबादले का मामला भी स्थगित हो गया है. दरअसल, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगाल दौरे से वापस लौटने तक के लिए ये मामले शांत हो गए हैं. इसके साथ ही हॉस्पिटल में होने वाली डॉक्टरों की हड़ताल को भी उनके दौरे से वापस आने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे सारंग
दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने हॉस्पिटल में काेविड मरीजाें के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम न होने के चलते डॉ. अरुणा को डीन के पद से हटा दिया. इसके अलावा डॉ. कुमार संक्रमितों के लिए उपलब्ध बेड और नए शुरू हाेने वाले वार्ड के बारे में नहीं बता सकी थीं, जिसके चलते उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. साथ ही प्राेफेसर डाॅ. संजीव गाैर और डाॅ. केके कांवरे का भी तबादला कर दिया गया.

एमटीए सारंग ने दिया इस्तीफा
मंत्री के आदेश के बाद अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने काम बंद कर हड़ताल की घोषणा कर दी. मंत्री सारंग फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर है, लेकिन वे लगातार इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बीते दिन डॉक्टर संजीव गौर और डॉक्टर केके कावरे से फोन पर बात भी की. मंत्री सारंग ने मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि वह लौटते ही डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनके स्थानांतरण के मामले में न्यायोचित निर्णय लेंगे, जिसके बाद एमटीए ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है. वहीं, मेडिसिन और सर्जरी विभाग के प्रेसिडेंट व कंसलटेंट ने भी इस मामले में नरमी का रुख अपनाते हुए किसी भी तरह के प्रदर्शन से खुद को दूर कर लिया है.

MP में 2,98,057 कोरोना संक्रमित मरीज, 3,998 पहुंचा मौत का आंकड़ा

दोनों डॉक्टर मेडिकल अवकाश पर
वहीं. मंत्री सारंग के आश्वासन पर 30 डॉक्टरों द्वारा कमिश्नर कविंद्र कियावत को सौंप गए सामूहिक इस्तीफों को होल्ड कर दिया गया है. डॉक्टर संजीव गौर और डॉक्टर केके कावरे फिलहाल मेडिकल अवकाश पर चले गए हैं. जैसे ही मंत्री सारंग भोपाल पहुचेंगे उसके बाद दोनों डॉक्टरों के ट्रांसफर की तस्वीर साफ हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.