ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सर्वे कराकर राहत राशि देगी सरकार - damage crop survey in mp

MP में मौसम ने करवट बदली है, पिछले कुछ दिन से बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अचानक लुढ़का पारा लोगों के लिए मुसिबत बन रहा है. इससे मौसम का मिजाज तो बदला ही है साथ ही फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है. सीएम शिवराज ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सर्वे कराकर और नुकसान का आकलन करके पीड़ितों को राहत राशि दी जाएगी.

Damage crops due hailstorm in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और उसके साथ ओलावृष्टि ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. राज्य में बीते तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं भारी बारिश हुई है तो कहीं ओले गिरे हैं. इस वजह से जहां मंडियों में रखी धान की उपज पर असर पड़ा है तो वहीं खेतों में फसलें भी प्रभावित हुई हैं. ओलावृष्टि से राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान की बात सामने आ रही है.

सर्वे के आकलन के बाद मिलेगी राहत राशि

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान पर चिंता जाहिर की है. साथ ही सरकार से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कई जिलों के गांव में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां जहां किसानों की फसलें बर्बाद हुई उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें. इसके बाद राहत राशि दी जाएगी, फसल बीमा योजना का लाभ मिले इसके भी निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार हमेशा किसान भाई बहनों के साथ खड़ी रही है. अभी भी मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं और आप सभी को इस से बाहर निकाल कर ले जाएंगे. किसी को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, बीते कुछ दिनों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि में गेहूं और चना की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा मंडियों में रखी धान की उपज भी प्रभावित हुई है, किसान पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहा है और इस ओलावृष्टि ने उसकी मुसीबत को और बढ़ाने का काम किया है.

इनपुट - आईएएनस

यह भी पढ़ें - No Fake News: देश के वेब पोर्टल्स को देनी होगी जानकारी, नहीं चलेगा फेक न्यूज का एजेंडा- अनुराग ठाकुर

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और उसके साथ ओलावृष्टि ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. राज्य में बीते तीन-चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं भारी बारिश हुई है तो कहीं ओले गिरे हैं. इस वजह से जहां मंडियों में रखी धान की उपज पर असर पड़ा है तो वहीं खेतों में फसलें भी प्रभावित हुई हैं. ओलावृष्टि से राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान की बात सामने आ रही है.

सर्वे के आकलन के बाद मिलेगी राहत राशि

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान पर चिंता जाहिर की है. साथ ही सरकार से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि कई जिलों के गांव में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि से जहां जहां किसानों की फसलें बर्बाद हुई उनका तत्काल सर्वे व क्षति का आकलन करें. इसके बाद राहत राशि दी जाएगी, फसल बीमा योजना का लाभ मिले इसके भी निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार हमेशा किसान भाई बहनों के साथ खड़ी रही है. अभी भी मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं और आप सभी को इस से बाहर निकाल कर ले जाएंगे. किसी को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, बीते कुछ दिनों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि में गेहूं और चना की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा मंडियों में रखी धान की उपज भी प्रभावित हुई है, किसान पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहा है और इस ओलावृष्टि ने उसकी मुसीबत को और बढ़ाने का काम किया है.

इनपुट - आईएएनस

यह भी पढ़ें - No Fake News: देश के वेब पोर्टल्स को देनी होगी जानकारी, नहीं चलेगा फेक न्यूज का एजेंडा- अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.