भोपाल। नई दिल्ली में रेलवे संसदीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रेलवे संसदीय स्थायी समिति की बैठक हुई. इस बैठक में समिति की सदस्य भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हुई. बैठक के दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा.
हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल स्टेशन रखने की मांग
बैठक में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा. सांसद ने कहा कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अटल स्टेशन रखा जाए. स्टेशन का नाम बदलने के अलावा मध्य प्रदेश के विकास का ध्यान रखते हुए मुंबई से उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए बलिया-छपरा- मुज्जफरपुर तक ट्रेन चलाने की मांग रखी. सांसद ने पिछले वर्षों में समिति के सामने आई तमाम आवश्यकताओं और मांगों को जल्द पूरा करने के लिए कहा. हबीबगंज स्टेशन को मार्च 2017 से पुन: विकसित करने का काम चल रहा है. रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों को विश्व स्तरीय स्टेशन और एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा दी जाएगी.