भोपाल| ग्वालियर शहर को मेट्रोपॉलिटन की सूची में शामिल कर लिया गया है. कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा था कि ग्वालियर शहर को मेट्रोपॉलिटन सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए जिससे शहर के रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जा सके.
श्रम मंत्री सिसोदिया ने बताया कि सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर को मेट्रोपॉलिटन सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को अपनी ओर से हरी झंडी दे दी है. ग्वालियर- चंबल संभाग की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने एक बड़ा निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से ना सिर्फ ग्वालियर संभाग के विकास को नई ऊचाइयां मिलेंगी बल्कि इस क्षेत्र को नोएडा गुड़गांव की तर्ज पर भव्य सिटी के रूप में विकसित किया जा सकेगा.
श्रम मंत्री सिसोदिया ने बताया कि भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवेदन पर ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से जोड़ा जाएगा.
सिंधिया को अध्यक्ष बनाने पर बोले सिसोदिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने वाले सवाल पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सिंधिया एक काबिल नेता हैं और उनमें वे सभी खूबियां हैं जो एक राष्ट्रीय अध्यक्ष में होनी चाहिए, हालांकि यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व की समिति को करना है, वह जो भी निर्णय करेगी वह सभी को मान्य होगा.