ETV Bharat / state

राजधानी में प्रकाश पर्व की धूम, कीर्तन-गुरुवाणी से गूंजे गुरुद्वारों

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:55 PM IST

राजधानी में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं.

parkash parv
प्रकाश पर्व

भोपाल। सिख समाज के 10 वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती हैं. मंगलवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ 354वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्रकाश पर्व को लेकर काफी धूम है.

राजधानी में प्रकाश पर्व की धूम

कीर्तन-गुरुवाणी से गूंजे गुरुद्वारों

मंगलवार को शहर भर के गुरुद्वारों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. गुरुद्वारों को विशेष रुप से सजाया गया है. इसके अलावा सुबह से ही सिख पंथ के महान रागी-कथावाचक कीर्तन और गुरुवाणी गा रहे हैं. वहीं सभी के लिए दिन भर लंगर का आयोजन किया जा रहा है.

parkash parvparkash parv
सजाए गए गुरुद्वारे

किया गया गोविंद सिंह के शौर्य का वर्णन

हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब के जरिए गुरु गोविंद सिंह के शौर्य व साहस का वर्णन किया गया. ये वर्णन फतेहगढ़ साहिब से आए विद्वान वक्ता ने किया. इस दौरान बताया गया कि सभी धर्मों से ऊपर उठकर अगर मानव सेवा की जाती है, तो यह संसार एक अलग ही पंथ पर पहुंच जाएगा.

langar
लंगर का आयोजन

पढ़ें- प्रकाश पर्व 2021 : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन

बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे माथा टेकने

हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सिख समुदाय से श्रद्धालु गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे. लंगर आयोजन में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

भोपाल। सिख समाज के 10 वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती हैं. मंगलवार को देशभर में हर्षोल्लास के साथ 354वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी प्रकाश पर्व को लेकर काफी धूम है.

राजधानी में प्रकाश पर्व की धूम

कीर्तन-गुरुवाणी से गूंजे गुरुद्वारों

मंगलवार को शहर भर के गुरुद्वारों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. गुरुद्वारों को विशेष रुप से सजाया गया है. इसके अलावा सुबह से ही सिख पंथ के महान रागी-कथावाचक कीर्तन और गुरुवाणी गा रहे हैं. वहीं सभी के लिए दिन भर लंगर का आयोजन किया जा रहा है.

parkash parvparkash parv
सजाए गए गुरुद्वारे

किया गया गोविंद सिंह के शौर्य का वर्णन

हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में अखंड पाठ साहिब के जरिए गुरु गोविंद सिंह के शौर्य व साहस का वर्णन किया गया. ये वर्णन फतेहगढ़ साहिब से आए विद्वान वक्ता ने किया. इस दौरान बताया गया कि सभी धर्मों से ऊपर उठकर अगर मानव सेवा की जाती है, तो यह संसार एक अलग ही पंथ पर पहुंच जाएगा.

langar
लंगर का आयोजन

पढ़ें- प्रकाश पर्व 2021 : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह को किया नमन

बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे माथा टेकने

हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सिख समुदाय से श्रद्धालु गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे. लंगर आयोजन में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.