ETV Bharat / state

मैदान में लौटने के लिए फॉलो करनी होगी गाइडलाइन, जानें कब से कर सकेंगे प्रैक्टिस - Sports and Youth Welfare Department Bhopal

मध्यप्रदेश में सभी खेल गतिविधियां 31 मई तक के लिए प्रतिबंधित की गई हैं और अब 1 जून से भोपाल में खिलाड़ियों को मैदान में लौटने के लिए नई गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Guideline for return to sports ground in Bhopal
खेल के लिए गाइडलाइन
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:59 PM IST

Updated : May 30, 2020, 6:31 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में मार्च माह के अंत से बंद खेल गतिविधियां 1 जून सोमवार से शुरू होने जा रही हैं. इन खेल गतिविधियों के शुरू होने से पहले खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खेल परिसरों टीटी नगर स्टेडियम, ओल्ड कैंपियन मैदान, अंकुर खेल परिसर और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरह के व्यवस्थाएं की हैं, इसके साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

मैदान में लौटने के लिए गाइडलाइन जारी

खेल गतिविधियों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को करोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं इस बारे में संयुक्त संचालक विनोद प्रधान ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर व्यवस्थाएं की हैं, आने वाले हर खिलाड़ी को पहले अपना कोविड19 का टेस्ट करवाना होगा, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही प्रवेश मिलेगा. वहीं केवल 15-30 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी ही प्रेक्टिस अभ्यास के लिए आ सकते हैं.

हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्रों से खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे. साथ ही केवल अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी ही स्टेडियम आ सकते हैं और हर खिलाड़ी को आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना जरूरी है. आम जनता को वॉकिंग, जिम, योगा की अनुमति नहीं दी गई है तो वहीं फिलहाल के लिए होस्टल बंद रहेंगे.

Tatya Tope Stadium, Bhopal
तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल

खेल गतिविधियों की बात करें तो अभी एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट ही होंगे जो कि बिना उपकरण वाले रहेंगे. शूटिंग में भी 10 मीटर रेंज का ही अभ्यास किया जाएगा. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में तीरंदाजी, अंकुर मैदान और ओल्ड कैंपियन मैदान में क्रिकेट का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों की संख्या भी सीमित रखी गई है.

खिलाड़ियों को अब से अपनी व्यक्तिगत किट साथ में लाना होगा, बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और खेलते समय भी मास्क पहनना जरूरी होगा. खेल परिसर में आने से पहले सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना स्टेडियम प्रशासन को देना जरूरी होगा.

बता दें कि भोपाल समेत मध्यप्रदेश में सभी खेल गतिविधियां 31 मई तक के लिए प्रतिबंधित की गई हैं, ये नई गाइडलाइन जब खिलाड़ी 1 जून से वापस अभ्यास पर लौटेंगे तब से लागू की जाएगी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में मार्च माह के अंत से बंद खेल गतिविधियां 1 जून सोमवार से शुरू होने जा रही हैं. इन खेल गतिविधियों के शुरू होने से पहले खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खेल परिसरों टीटी नगर स्टेडियम, ओल्ड कैंपियन मैदान, अंकुर खेल परिसर और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरह के व्यवस्थाएं की हैं, इसके साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

मैदान में लौटने के लिए गाइडलाइन जारी

खेल गतिविधियों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को करोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं इस बारे में संयुक्त संचालक विनोद प्रधान ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर व्यवस्थाएं की हैं, आने वाले हर खिलाड़ी को पहले अपना कोविड19 का टेस्ट करवाना होगा, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें ही प्रवेश मिलेगा. वहीं केवल 15-30 वर्ष के आयु वाले खिलाड़ी ही प्रेक्टिस अभ्यास के लिए आ सकते हैं.

हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट क्षेत्रों से खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे. साथ ही केवल अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी ही स्टेडियम आ सकते हैं और हर खिलाड़ी को आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना जरूरी है. आम जनता को वॉकिंग, जिम, योगा की अनुमति नहीं दी गई है तो वहीं फिलहाल के लिए होस्टल बंद रहेंगे.

Tatya Tope Stadium, Bhopal
तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल

खेल गतिविधियों की बात करें तो अभी एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट ही होंगे जो कि बिना उपकरण वाले रहेंगे. शूटिंग में भी 10 मीटर रेंज का ही अभ्यास किया जाएगा. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में तीरंदाजी, अंकुर मैदान और ओल्ड कैंपियन मैदान में क्रिकेट का प्रयास किया जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों की संख्या भी सीमित रखी गई है.

खिलाड़ियों को अब से अपनी व्यक्तिगत किट साथ में लाना होगा, बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और खेलते समय भी मास्क पहनना जरूरी होगा. खेल परिसर में आने से पहले सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना स्टेडियम प्रशासन को देना जरूरी होगा.

बता दें कि भोपाल समेत मध्यप्रदेश में सभी खेल गतिविधियां 31 मई तक के लिए प्रतिबंधित की गई हैं, ये नई गाइडलाइन जब खिलाड़ी 1 जून से वापस अभ्यास पर लौटेंगे तब से लागू की जाएगी.

Last Updated : May 30, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.