भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी के शाहजहानी पार्क में पिछले 67 दिनों से धरने पर बैठे अतिथि विद्वान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के बयान से काफी नाराज हैं. अतिथि विद्वानों का कहना है कि, हम 67 दिनों से शाहजनी पार्क में अपना घर- द्वार छोड़कर बैठे हैं और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मीडिया से लगातार झूठ बोल रहे हैं. कभी कहते हैं 500 पोस्ट निकाली हैं, कभी कहते हैं 200 पोस्ट निकाली हैं. यहां 2700 अतिथि विद्वान नौकरी का इंतजार कर रहे हैं और मंत्री जीतू पटवारी लगातार झूठ बोल रहे हैं.
अतिथि विद्वानों का धरना जारी है, इसी बीच उमरिया जिले के एक अतिथि विद्वान ने बुधवार शाम आत्महत्या कर ली, जिससे अतिथि विद्वानों में सरकार के प्रति आक्रोश और बढ़ गया है. इसी बीच उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ये बयान दिया, कि अतिथि विद्वानों के लिए 500 पोस्ट निकाली गई हैं, जिससे अतिथि विद्वानों में खासा नाराजगी है.
अतिथि विद्वानों ने मंत्री जीतू पटवारी के बयान को लेकर कहा कि, एक संवैधानिक पद पर बैठकर पटवारी जिस तरह से झूठ बोल रहे हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अतिथि विद्वानों का कहना है, एक तरफ जीतू पटवारी 500 पोस्ट निकालने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ हर दिन अतिथि विद्वानों को कॉलेज से निकाला जा रहा है.
अतिथि विद्वानों ने कहा कि वो 'सरकार के किसी भी आश्वासन से संतुष्ट नहीं है, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी आजतक अतिथि विद्वानों से मुलाकात करने नहीं पहुंचे, इससे साफ जाहिर होता है कि, वो अतिथि विद्वानों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं.