भोपाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों का शाहजहानी पार्क में धरना जारी है. धरने के 69वें दिन मृतक अतिथि विद्वान संजय का परिवार, अस्थि कलश लेकर धरना स्थल पर पहुंचा. जहां अतिथि विद्वानों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर मृतक की पत्नी ने कहा कि प्रदेश सरकार अतिथि विद्वानों के साथ अन्याय कर रही है. जिस कारण वो आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने जल्द ही अतिथि विद्वानों की मांगों का निराकरण नहीं किया, तो वो भी आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे. जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी.