भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में पिछले 50 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है, अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील परिहार पिछले 48 घंटों से आमरण अनशन कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी है.
डॉक्टरों ने भी उनका स्वास्थ्य का परीक्षण किया है, साथ ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने की सलाह दी है, पर उन्होंने एडमिट होने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तब तक यहां से किसी भी हाल में कोई भी अतिथि शिक्षक नहीं हटेगा, जब तक नियमितीकरण का आदेश नहीं मिल जाता और तब तक वे अनशन करते रहेंगे.
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें प्रमोशन देने की जगह बेरोजगार कर दिया है, जिसके लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है. यही वजह है कि 50 दिनों से राजधानी में अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आमरण अनशन के दौरान भले ही उनकी जान चली जाए, लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं है.