ETV Bharat / state

भोपाल: ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार - भोपाल जीआरपी

जीआरपी थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरप्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह चोर रेलवे के सूने मकानों के साथ-साथ ट्रेनों को भी निशाना बनाते थे. पुलिस को इनके पास से 12 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी बरामद हुई है.

grp arrested thief in bhopal
ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 12:22 AM IST

भोपाल। राजधानी की जीआरपी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 12 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

रेलवे कॉलोनी के सूने मकानों को भी बनाते थे निशाना

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी नरेश केवट और दिलीप मिश्रा ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी के सूने मकानों को भी अपना निशाना बनाते थे. आरोपी पहले रेकी करते थे और फिर देर रात सूने मकानों पर धावा बोल देते थे. पुलिस की पूछताछ में भोपाल रेलवे परिक्षेत्र में स्थित कॉलोनियों में आरोपियों ने तीन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 12 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पढ़े: AC निकालकर पेट्रोल पंप के कैश रूम में घुसे चोर, दो लाख से ज्यादा उड़ाए

इन ट्रेनों में की थी चोरी

जीआरपी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस के मुताबिक जून 2019 को दोनों आरोपियों ने पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस से एक बैग चोरी किया था. जिसमें सोने के आभूषण थे तो वहीं अगस्त 2019 को दोनों ने मिलकर कुशीनगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ते समय एक महिला यात्री के पर्स की चैन खोलकर उसमें रखे सोने के आभूषण चोरी किए थे.

6 अपराधों में पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

आरोपी नरेश केवट इससे पहले भी रायसेन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन मामलों में रायसेन कोतवाली थाना पुलिस पहले भी आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, तो वहीं 2 प्रकरणों में दोनों आरोपी पिछले 2 सालों से फरार चल रहे थे. फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में ट्रेनों और रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

भोपाल। राजधानी की जीआरपी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है .पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 12 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है.

रेलवे कॉलोनी के सूने मकानों को भी बनाते थे निशाना

जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी नरेश केवट और दिलीप मिश्रा ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे कॉलोनी के सूने मकानों को भी अपना निशाना बनाते थे. आरोपी पहले रेकी करते थे और फिर देर रात सूने मकानों पर धावा बोल देते थे. पुलिस की पूछताछ में भोपाल रेलवे परिक्षेत्र में स्थित कॉलोनियों में आरोपियों ने तीन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 12 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पढ़े: AC निकालकर पेट्रोल पंप के कैश रूम में घुसे चोर, दो लाख से ज्यादा उड़ाए

इन ट्रेनों में की थी चोरी

जीआरपी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस के मुताबिक जून 2019 को दोनों आरोपियों ने पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस से एक बैग चोरी किया था. जिसमें सोने के आभूषण थे तो वहीं अगस्त 2019 को दोनों ने मिलकर कुशीनगर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ते समय एक महिला यात्री के पर्स की चैन खोलकर उसमें रखे सोने के आभूषण चोरी किए थे.

6 अपराधों में पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

आरोपी नरेश केवट इससे पहले भी रायसेन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन मामलों में रायसेन कोतवाली थाना पुलिस पहले भी आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, तो वहीं 2 प्रकरणों में दोनों आरोपी पिछले 2 सालों से फरार चल रहे थे. फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में ट्रेनों और रेलवे कॉलोनी में हुई चोरी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.