ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष का शिवराज पर तंज, बोले- निवेशकों का योगी पर विश्वास, इंवेस्टर समिट से मध्यप्रदेश को कुछ नहीं मिला - पॉलि

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम का सहारा लिया है. सिंह ने कहा है कि योगी ईमानदार मुख्यमंत्री है.

taunt on shivraj
नेता प्रतिपक्ष का तंज
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 8:01 AM IST

भोपाल। यदि कोई नेता अपने विरोधी की तारीफ करे तो बात काबिल-ए-गौर ही होगी. उस पर भी विरोधी अगर पड़ोसी प्रदेश का हो तो लोगों की दिलचस्पी जगना लाजिमी है कि आखिर माजरा क्या है. कुछ ऐसा ही किया है मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने. आखिर क्या कहा सिंह ने, आइए बताते हैं...

योगी की तारीफ के मायने : कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज पर निशाना साधते हुए योगी को ईमानदार नेता बताया है. उन्होंने कहा, 'देश-विदेश के निवेशकों का योगी सरकार पर विश्वास है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में हालिया इंवेस्टर समिट में बड़ा निवेश आया है. उद्योगपतियों ने योगी पर विश्वास करते हुए उत्तर प्रदेश में 32 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया है. इससे राज्य के 95 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.'

MP में एक्शन पर रिएक्शन की राजनीति शुरु, चुनावी साल में किसके इशारे पर बोलता है बाबा

शिवराज को क्यों लिखा पत्र : तो अब समझे आप कि सिंह दरअसल बीती जनवरी में इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश इंवेस्टर समिट को लेकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश में जो इंवेस्टर समिट हुई, उसमें कितना निवेश आया और कितना रोजगार मिलेगा, यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अब तक नहीं बताया. निवेशकों को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं है. इसका कारण शिवराज सरकार का भ्रष्टाचार और घोटाले हैं.' उन्होंने निवेश की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने पूछा है कि इस समिट में कितने उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री लगाने के लिए करार किया और इसके जरिए राज्य के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा.

MP Home Minister: कमलनाथ के भाई ने उन्हें चक्रव्यूह में फंसा दिया, बोले नरोत्तम मिश्रा-ऐसा तो अभिमन्यु भी नहीं फंसा होगा

क्या होगा तब : सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप व ताने-उलाहने सामान्य हैं. ऐसे में सिंह का शिवराज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना नया नहीं है लेकिन यह बयान इस मायने में खास है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ न केवल भाजपा का बड़ा चेहरा है बल्कि स्टार प्रचारक भी हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने योगी जब मध्यप्रदेश आएंगे तो नेता प्रतिपक्ष के इस बयान को जरूर भुनाना चाहेंगे.

भोपाल। यदि कोई नेता अपने विरोधी की तारीफ करे तो बात काबिल-ए-गौर ही होगी. उस पर भी विरोधी अगर पड़ोसी प्रदेश का हो तो लोगों की दिलचस्पी जगना लाजिमी है कि आखिर माजरा क्या है. कुछ ऐसा ही किया है मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने. आखिर क्या कहा सिंह ने, आइए बताते हैं...

योगी की तारीफ के मायने : कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज पर निशाना साधते हुए योगी को ईमानदार नेता बताया है. उन्होंने कहा, 'देश-विदेश के निवेशकों का योगी सरकार पर विश्वास है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में हालिया इंवेस्टर समिट में बड़ा निवेश आया है. उद्योगपतियों ने योगी पर विश्वास करते हुए उत्तर प्रदेश में 32 लाख करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया है. इससे राज्य के 95 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.'

MP में एक्शन पर रिएक्शन की राजनीति शुरु, चुनावी साल में किसके इशारे पर बोलता है बाबा

शिवराज को क्यों लिखा पत्र : तो अब समझे आप कि सिंह दरअसल बीती जनवरी में इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश इंवेस्टर समिट को लेकर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश में जो इंवेस्टर समिट हुई, उसमें कितना निवेश आया और कितना रोजगार मिलेगा, यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अब तक नहीं बताया. निवेशकों को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं है. इसका कारण शिवराज सरकार का भ्रष्टाचार और घोटाले हैं.' उन्होंने निवेश की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने पूछा है कि इस समिट में कितने उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री लगाने के लिए करार किया और इसके जरिए राज्य के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा.

MP Home Minister: कमलनाथ के भाई ने उन्हें चक्रव्यूह में फंसा दिया, बोले नरोत्तम मिश्रा-ऐसा तो अभिमन्यु भी नहीं फंसा होगा

क्या होगा तब : सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप व ताने-उलाहने सामान्य हैं. ऐसे में सिंह का शिवराज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना नया नहीं है लेकिन यह बयान इस मायने में खास है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ न केवल भाजपा का बड़ा चेहरा है बल्कि स्टार प्रचारक भी हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने योगी जब मध्यप्रदेश आएंगे तो नेता प्रतिपक्ष के इस बयान को जरूर भुनाना चाहेंगे.

Last Updated : Feb 12, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.