भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल नियुक्ति और संगठन फेरबदल की अटकलें जोर पकड़ने लगती हैं. शुक्रवार रात मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली के लिए रवाना हुए और वो 30 सितंबर को सीधे झाबुआ पहुंचेंगे, जहां कांतिलाल भूरिया का नामांकन कराएंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली दौरे को लेकर चल रही अटकलों पर सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ गोविंद सिंह का कहना है, कि दिल्ली दौरा सिर्फ मंत्रिमंडल विस्तार या निगम मंडल नियुक्तियों के लिए नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास से जुड़े कई काम भी दिल्ली सरकार से कराने होते हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि अभी हमारा ध्यान पूरी तरह से झाबुआ उपचुनाव पर केंद्रित है और कांग्रेस को उपचुनाव जीतना है. मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली में सालों रहे हैं, वहां उनका मकान है और परिवार है. मध्य प्रदेश के विकास के लिए भी दिल्ली जाना होता है, हर बार मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल की नियुक्तियां कोई बात नहीं है. अभी सबसे बड़ा मुद्दा झाबुआ का चुनाव जीतना है. उसी पर पूरा ध्यान केंद्रित है, और उसी में सभी लोग लगे हुए हैं.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के झाबुआ उपचुनाव के जीत के दावे को लेकर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भविष्यवक्ता हो सकते हैं, उन्होंने आध्यात्म और ज्योतिष पढ़ा होगा, हम कोई भविष्यवक्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि जब झाबुआ का चुनाव परिणाम आएंगे, तो सब पता चल जाएगा.