भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब बंगले पर सियासत फिर तेज हो गई है. बीजेपी सरकार की तरफ से कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने के नोटिस दिए गए हैं. इस पर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं, उससे वे बहुत खुश हैं.
गोविंद सिंह ने कहा कि वो खुद बंगला खाली करने जा रहे हैं और भोपाल में किराए का मकान खोज रहे हैं, जैसे ही मकान मिल जाएगा बंगला खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि 'मैंने तो सरकार के जाते ही सरकारी सुविधाएं वापस कर दी थीं, लेकिन विभाग के अधिकारी कहने लगे कि लॉकडाउन में हम सामान लेकर कहां जाएंगे.'
वहीं कोरोना वायरस को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता महलों में रहते हैं. महलों में रहने वालों को कोरोना नहीं हो रहा है, कोरोना गरीबों को हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के कारण देश में कोरोना वायरस फैला है, राहुल गांधी ने तो फरवरी में ही बता दिया था, लेकिन मध्यप्रदेश की सत्ता पाने की चाहत में लॉकडाउन देरी से किया गया.