ETV Bharat / state

66 पहलवानों ने दंगल में दिखाया दम, बुधनी की भारती ने मारी बाजी - सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में दंगल

राजधानी भोपाल में देश भर के नामी पहलवानों ने दिखाया दम, महिला पहलवान भी नहीं रहीं पीछे. भारती बनी विजेता.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:55 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में गोविंद गोयल ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश के 66 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान 33 मुकाबले हुए, जबकि 10 महिला पहलवानों के बीच पांच मुकाबले हुए. दंगल में हरियाणा के बिल्ला पहलवान, जम्मू-कश्मीर के जावेद अली, शाकिर नूर रुस्तम व आगरा के संदीप यादव जैसे पहलवानों ने दम दिखाया. दंगल देर रात तक चलता रहा.

भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता

रात एक बजे बिल्ला और जावेद पहलवान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. ये मुकाबला करीब 2 घंटे तक चला, जिसमें जावेद पहलवान विजयी रहे. ये दोनों ही पहलवान देश के नामी पहलवानों में गिने जाते हैं. वहीं महिला पहलवानों के भी मुकाबले काफी रोचक रहे, इसमें बुधनी की भारती ने जया पहलवान को मात देते हुए विजय प्राप्त की. दंगल में हिस्सा लेने आई प्रदेश भर की 10 महिला पहलवानों के बीच 5 मुकाबले हुए. जिसमें बुधनी की भारती पहलवान ने जीत का तमगा अपने नाम किया.

आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की पहचान है, ये हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इस खेल को कोई भी व्यक्ति खेल सकता है. ये एक ऐसा खेल है, जिससे आप भविष्य और सेहत दोनों बना सकते हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में गोविंद गोयल ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश के 66 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान 33 मुकाबले हुए, जबकि 10 महिला पहलवानों के बीच पांच मुकाबले हुए. दंगल में हरियाणा के बिल्ला पहलवान, जम्मू-कश्मीर के जावेद अली, शाकिर नूर रुस्तम व आगरा के संदीप यादव जैसे पहलवानों ने दम दिखाया. दंगल देर रात तक चलता रहा.

भोपाल के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता

रात एक बजे बिल्ला और जावेद पहलवान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. ये मुकाबला करीब 2 घंटे तक चला, जिसमें जावेद पहलवान विजयी रहे. ये दोनों ही पहलवान देश के नामी पहलवानों में गिने जाते हैं. वहीं महिला पहलवानों के भी मुकाबले काफी रोचक रहे, इसमें बुधनी की भारती ने जया पहलवान को मात देते हुए विजय प्राप्त की. दंगल में हिस्सा लेने आई प्रदेश भर की 10 महिला पहलवानों के बीच 5 मुकाबले हुए. जिसमें बुधनी की भारती पहलवान ने जीत का तमगा अपने नाम किया.

आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की पहचान है, ये हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इस खेल को कोई भी व्यक्ति खेल सकता है. ये एक ऐसा खेल है, जिससे आप भविष्य और सेहत दोनों बना सकते हैं.

Intro:देश के 66 पहलवानों ने दिखाएं दंगल के दांव पेंच ,महिला पहलवानों ने भी दिखाया अपना जोहर


भोपाल | देश मेपिछले 20 वर्षो के अंदर कई तरह के खेलों ने अपनी जगह लोगों के बीच बना ली है यही वजह है कि देश में खेले जाने वाले प्राकृतिक खेलों को अब ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती है जिसकी वजह से इन खेलों में भी युवा अपना भविष्य तलाशने की कोशिश नहीं करते हैं आज के युवा को केवल क्रिकेट, हॉकी ,बैडमिंटन इत्यादि खेल ही दिखाई देते हैं जो कि इन खेलों में खिलाड़ी को अच्छी लागत में पैसा मिलता है लेकिन भोपाल में आज भी नवाबी शासन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार दंगल का आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम को किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि शहर के लोगों को कुश्ती से रूबरू कराया जाए और युवाओं को इससे जोड़ा जाए जो कि इस खेल में भी काफी नाम और शोहरत छिपी हुई है . Body:दंगल और कुश्ती शब्द सुनकर ही लोगों में एक तरह का जोश पैदा हो जाता है चाहे वह मिट्टी में खेला जाए या फिर किसी मेट पर . शहर के सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान पर गोविंद गोयल ऑल इंडिया कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में देश के 66 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया इस दौरान करीब 33 दंगल खेले गए जबकि 10 महिला पहलवानों के बीच भी पांच मुकाबले आयोजित किए गए इस दौरान लोगों की भीड़ देखने लायक रही . सभी अपने अपने पसंदीदा पहलवानों को जिताने के लिए उनकी हौसला अफजाई करते हुए नजर आए बड़ी बड़ी इनामी राशि के बीच हुएइस दंगल में हरियाणा के बिल्ला पहलवान, जम्मू-कश्मीर के जावेद अली पहलवान ,शाकिर नूर रुस्तम ए मेरठ ,आगरा के संदीप यादव जैसे पहलवानों की कुश्ती देखकर लोगों का दिल खुश हो गया .


Conclusion:दंगल का यह आयोजन देर रात तक चलता रहा करीब 1:00 बजे फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें बिल्ला और जावेद पहलवान के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला यह मुकाबला करीब 2 घंटे तक जारी रहा जिसमें आखिरकार जावेद पहलवान को विजई घोषित किया गया यह दोनों ही पहलवान देश के नामी पहलवानों में गिने जाते हैं .

वही महिला पहलवानों के भी मुकाबले काफी रोचक रहे इसमें बुधनी की भारती ने जया पहलवान को मात देते हुए विजय प्राप्त की . इस दंगल में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर की महिला पहलवान शहर में घटना हुई थी 10 महिलाओं के बीच 5 मुकाबले खेले गए जिसमें आखिर में बुधनी की पहलवान भारती ने जीत का तमगा अपने नाम किया .


आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद गोयल का कहना है कि देश में आज की तरह तरह की कसरत है और खेल आ चुके हैं लेकिन कुश्ती हमारे देश की पहचान रहा है यह हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है और इस खेल को कोई भी व्यक्ति खेल सकता है गरीब से गरीब व्यक्ति भी यदि सही तरह से व्यायाम या कुश्ती करता है तो वह जीवन भर स्वस्थ रहेगा और इस व्यायाम को करने में किसी को पैसे भी नहीं देने पड़ते हैं क्योंकि आज की स्थिति में यदि आप किसी जिम में व्यायाम करने के लिए जाते हैं तो वहां पैसा देना होता है लेकिन यह खेल ऐसा है जिसकी वजह से आप अपना भविष्य भी बना सकते हैं और शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं निश्चित रूप से नवाबी शासनकाल से यहां कुश्ती का दौर चला आ रहा है जिसके तहत हर वर्ष इस तरह का एक बड़ा आयोजन होता है उद्देश्य यही है कि लोग कुश्ती के खेल से रूबरू हो और अन्य खेलों की तरह कुश्ती के खेल में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि इस खेल में भी युवाओं का भविष्य काफी उज्जवल है .
Last Updated : Nov 13, 2019, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.