भोपाल। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में तिरंगा फहराएंगे, वहीं ज्यादातर जिलों में प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण करेंगे. सरकार ने गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम तैयार किया है. राज्य स्तरीय समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा. ( Republic day 2022)
![Governor mangubhai patel will hoist flag in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-26jun-pkg-7205554_23012022201501_2301f_1642949101_753.jpg)
गणतंत्र दिवस पर इंदौर में होंगे सीएम शिवराज
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों के नाम तय कर दिए गए हैं. राज्यपाल मंगुभाई पटेल राजधानी के लाल परेड मैदान पर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, तीस जिलों में मुख्यमंत्री और मंत्री तथा बीस जिलों में वहां के कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे.अधिकांश जिलों में मंत्री प्रभार वाले जिलों के मुख्य अतिथि बनाए गए हैं.
![Governor mangubhai patel will hoist flag in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-26jun-pkg-7205554_23012022201501_2301f_1642949101_759.jpg)
इन जिलों में मंत्री फहराएंगे तिरंगा (republic day celebration in mp)
नरोत्तम मिश्रा - छिंदवाड़ा
गोपाल भार्गव - जबलपुर
तुलसी सिलावट - ग्वालियर
विजय शाह - नरसिंहपुर
जगदीश देवड़ा - उज्जैन
बिसाहलाल सिंह - मंडला
यशोधरा राजे सिंधिया - देवास
मीना सिंह - अनूपपुर
कमल पटेल - खरगौन
गोविंद सिंह राजपूत - भिंड
ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह- होशंगाबाद
विश्वास सारंग- टीकमगढ़
प्रभुराम चौधरी- सीहोर
महेन्द्र सिंह सिसौदिया - शिवपुरी
प्रदुम्न सिंह तोमर - गुना