भोपाल। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे आरवी मलिमठ ने गुरुवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है. मलिमठ से पहले मोहम्मद रफीक कार्यभार संभाले हुए थे. राज्यपाल मंंगूभाई पटेल ने आरवी मलिमठ को शपथ दिलाई. शपथ समारोह के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई
नव निर्वाचित मुख्य न्यायाधीश को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल मंगूभाई छग्गनभाई पटेल की उपस्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमठ को शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिमान स्थापित करेंगे.
-
राज्यपाल महोदय श्री मंगूभाई छ. पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रवि विजय कुमार मलिमठ जी को शपथ ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिमान स्थापित करेंगे। pic.twitter.com/t90AJeccIa
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्यपाल महोदय श्री मंगूभाई छ. पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रवि विजय कुमार मलिमठ जी को शपथ ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिमान स्थापित करेंगे। pic.twitter.com/t90AJeccIa
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021राज्यपाल महोदय श्री मंगूभाई छ. पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रवि विजय कुमार मलिमठ जी को शपथ ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिमान स्थापित करेंगे। pic.twitter.com/t90AJeccIa
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2021
HC का राज्य सरकार से सवाल: डेंगू की रोकथाम के लिए क्या किया, पेश करो रिपोर्ट
मोहम्मद रफीक को भेजा हिमाचल
वहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को हिमाचल हाई कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यहां गुजरे नौ माह अविस्मरणीय रहेंगे. कोरोना काल में मेरा यहां आगमन हुआ था. वर्चुअल से लेकर हाइब्रिड सुनवाई तक बार का भरपूर सहयोग मिला. इसके लिए शुक्रगुजार हूं. इस अवधि में कई तकनीकी निर्णय लिए गए. इससे हाई कोर्ट का कामकाज पहले की अपेक्षा सुविधाजनक हुआ.