ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने राज्यपाल मंगू भाई से की मुलाकात, आवास पर डिनर का निमंत्रण भी दिया - mp rajbhavan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Governor mangubhai chhaganbhai) को अपने निवास पर भोजन के लिए निमंत्रण भेजा है.सीएम ने आज यानि शनिवार को खुद राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी. जहां सीएम ने रात्रि भोजन के लिए राज्यपाल को निमंत्रण भेजा है. मंगूभाई छगनभाई पटेल ने 8 जुलाई को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था. इससे पहले आनंदीबेन पटेल राज्य की राज्यपाल थी.

CM with Governor Mangubhai Chhaganbhai Patel
राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल के साथ सीएम
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 3:16 PM IST

भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश की सियासत में भोजन खाने और खिलाने का दौर जारी है. लगातार मध्यप्रदेश में नेताओं का एक दूसरे के यहां खाना -खिलाने की परंपरा चल रही है . इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई को अपने निवास पर भोजन के लिए निमंत्रण भेजा है.एक दिन पहले यानि शुक्रवार को राज्यपाल ने पूर्व सीएम कमलनाथ से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे हमलों को लेकर बातचीत की थी.

  • आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी से भेंटकर प्रदेश में #COVID19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा इसके रोकथाम के उपायों एवं प्रदेश में किये जा रहे विभिन्न जनहितकारी प्रयासों से अवगत कराया और उनका स्नेहिल मार्गदर्शन प्राप्त किया। @GovernorMP pic.twitter.com/F9Yy4aT6KV

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रात्रि भोजन के लिए मंगू भाई छगनभाई पटेल को निमंत्रण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि शनिवार को 9:00 बजे राजभवन पहुंचे थे.जहां पर उन्होंने मंगू भाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की. मध्य प्रदेश की राजनीति पर भी चर्चा हुई. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने शनिवार को राज्यपाल को अपने निवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया है. राज्यपाल रात्रि भोजन शिवराज सिंह चौहान के परिवार के साथ करेंगे.

एक दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ से की थी मुलाकात

एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने मध्य प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे हमलों को लेकर बातचीत की , साथ ही मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एसटी-एससी वर्ग असुरक्षित है. देश के इतिहास में कभी इतना अत्याचार नहीं हुआ है. उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश के एसटी-एससी और अन्य वर्ग को सुरक्षित रखने की मांग की.

कमलानाथ ने आरक्षण लागू करने की कही थी बात

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान ओबीसी वर्ग का आरक्षण 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते अभी आरक्षण को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरक्षण को जल्द लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी से राजभवन में सौजन्य मुलाक़ात की। pic.twitter.com/zL12cKfzCg

    — MP Congress (@INCMP) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP Governor: जानें कौन हैं मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल

मध्यप्रदेश में डिनर डिप्लोमेसी
मध्यप्रदेश में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए थे.तब सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने निवास पर भोजन के लिए बुलाया था.

कौन हैं मंगूभाई छगनभाई पटेल

गुजरात में प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में पहचान कायम कर चुके मंगूभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाई है. वह 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2013 में उन्हें गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था. मंगूभाई छगनभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल एमपी और यूपी के राज्यपाल पद पर थीं, जोकि अब सिर्फ यूपी की राज्यपाल होगीं. छगनभाई पटेल एमपी के 19वें राज्यपाल बन गए हैं.

गुजरात के नवसारी में हुआ जन्म

मंगूभाई का जन्म 1 जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ. इनकी पत्नी का नाम नर्मदाबेन है और उनकी तीन बेटियां हैं. मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता रहे हैं. वह जनसंघ के समय से ही कार्यकर्ता रहे. पटेल नवसारी में पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रह चुके हैं.

पटेल ने 27 वर्षों तक विधायक के रूप में कार्य किया. 1998-2001 से तक वह आदिवासी कल्याण और कुटीर उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री थे. इसके बाद 2001 से 2002 तक वह आदिवासी कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. 2002 से 2012 तक वह आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री थे. इसके बाद 2013 में वह गुजरात विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने.

मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात के तीसरे नेता हैं, जो राज्यपाल बने हैं. इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला थे. साथ ही आनंदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल रहीं और अब मंगूभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल बन गए हैं. पटेल की रुचि खेल के साथ संगीत और किताबें पढ़ने में हैं.

भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश की सियासत में भोजन खाने और खिलाने का दौर जारी है. लगातार मध्यप्रदेश में नेताओं का एक दूसरे के यहां खाना -खिलाने की परंपरा चल रही है . इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई को अपने निवास पर भोजन के लिए निमंत्रण भेजा है.एक दिन पहले यानि शुक्रवार को राज्यपाल ने पूर्व सीएम कमलनाथ से भी मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे हमलों को लेकर बातचीत की थी.

  • आज राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी से भेंटकर प्रदेश में #COVID19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा इसके रोकथाम के उपायों एवं प्रदेश में किये जा रहे विभिन्न जनहितकारी प्रयासों से अवगत कराया और उनका स्नेहिल मार्गदर्शन प्राप्त किया। @GovernorMP pic.twitter.com/F9Yy4aT6KV

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रात्रि भोजन के लिए मंगू भाई छगनभाई पटेल को निमंत्रण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानि शनिवार को 9:00 बजे राजभवन पहुंचे थे.जहां पर उन्होंने मंगू भाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की. मध्य प्रदेश की राजनीति पर भी चर्चा हुई. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने शनिवार को राज्यपाल को अपने निवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया है. राज्यपाल रात्रि भोजन शिवराज सिंह चौहान के परिवार के साथ करेंगे.

एक दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ से की थी मुलाकात

एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने मध्य प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे हमलों को लेकर बातचीत की , साथ ही मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एसटी-एससी वर्ग असुरक्षित है. देश के इतिहास में कभी इतना अत्याचार नहीं हुआ है. उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश के एसटी-एससी और अन्य वर्ग को सुरक्षित रखने की मांग की.

कमलानाथ ने आरक्षण लागू करने की कही थी बात

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान ओबीसी वर्ग का आरक्षण 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते अभी आरक्षण को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरक्षण को जल्द लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी से राजभवन में सौजन्य मुलाक़ात की। pic.twitter.com/zL12cKfzCg

    — MP Congress (@INCMP) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP Governor: जानें कौन हैं मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल

मध्यप्रदेश में डिनर डिप्लोमेसी
मध्यप्रदेश में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए थे.तब सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने निवास पर भोजन के लिए बुलाया था.

कौन हैं मंगूभाई छगनभाई पटेल

गुजरात में प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में पहचान कायम कर चुके मंगूभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाई है. वह 2014 में गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साल 2013 में उन्हें गुजरात विधानसभा का डिप्टी स्पीकर नियुक्त किया गया था. मंगूभाई छगनभाई पटेल से पहले आनंदीबेन पटेल एमपी और यूपी के राज्यपाल पद पर थीं, जोकि अब सिर्फ यूपी की राज्यपाल होगीं. छगनभाई पटेल एमपी के 19वें राज्यपाल बन गए हैं.

गुजरात के नवसारी में हुआ जन्म

मंगूभाई का जन्म 1 जून 1944 को गुजरात के नवसारी में हुआ. इनकी पत्नी का नाम नर्मदाबेन है और उनकी तीन बेटियां हैं. मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता रहे हैं. वह जनसंघ के समय से ही कार्यकर्ता रहे. पटेल नवसारी में पांच बार और गणदेवी से एक बार विधायक रह चुके हैं.

पटेल ने 27 वर्षों तक विधायक के रूप में कार्य किया. 1998-2001 से तक वह आदिवासी कल्याण और कुटीर उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री थे. इसके बाद 2001 से 2002 तक वह आदिवासी कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. 2002 से 2012 तक वह आदिवासी कल्याण, वन और पर्यावरण मंत्री थे. इसके बाद 2013 में वह गुजरात विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने.

मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात के तीसरे नेता हैं, जो राज्यपाल बने हैं. इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला थे. साथ ही आनंदी बेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल रहीं और अब मंगूभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल बन गए हैं. पटेल की रुचि खेल के साथ संगीत और किताबें पढ़ने में हैं.

Last Updated : Jul 10, 2021, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.