भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सरकार सड़क परियोजना का शुभारंभ करने जा रही है. 25 अगस्त मंगलवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उपचुनाव से पहले जनता को एक बड़ी सौगात मिलेगी.
प्रदेश सरकार उपचुनाव से पहले जनता को कई बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. इस सड़क परियोजना के माध्यम से भी मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के हर हिस्से को जोड़ने की कोशिश में है. प्रदेश में कुल 1376 किलोमीटर कि 45 सड़क परियोजना इसमें शामिल है. जिसकी लागत 9 हजार 764 करोड़ रुपए है. कोरोना संक्रमण के चलते यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है. सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते,जनरल वीके सिंह, प्रहलाद पटेल, और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के अलावा अन्य कई मंत्री सांसद और विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
प्रदेश सरकार उपचुनाव से पहले प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम करना चाहती है. ताकि इन विकास कार्यों के नाम पर वह जनता के सामने वोट मांगे जा सकें.