ETV Bharat / state

प्याज की जमाखोरी पर सरकार की सख्ती, स्टॉक लिमिट तय, निर्यात पर भी रोक

प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए प्रदेश सरकार अब जमाखोरी रोकने में जुट गई है, इसके लिए स्टॉक सीमा एवं जमाखोरी पर निर्बन्धन के आदेश जारी कर दिए हैं.

bhopal
प्याज की जमाखोरी पर सरकार की सख्ती
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 8:23 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने प्याज व्यापारी स्टॉक सीमा एवं जमाखोरी पर निर्बन्धन के आदेश जारी कर दिए हैं. उसके साथ ही मध्य प्रदेश में प्याज का स्टॉक रखने की लिमिट तय हो गई है. अब थोक व्यापारी 250 क्विंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे. वहीं फुटकर व्यापारी और एजेंट ज्यादा से ज्यादा 20 क्विंटल ही प्याज का स्टॉक कर सकेंगे.

आसमान छू रही प्याज की कीमत

राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्याज की कीमत 70 रुपए तक पहुंच चुकी है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए है कि, प्याज की कीमतों पर काबू करने के लिए कदम उठाए जाएं. अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसी के साथ प्रदेश में प्याज के दामों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो गई है. राज्य सरकार के आदेश के तहत अब व्यापारियों को प्याज का स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करना होगा. उन्हें बताना होगा कि, उनके पास किस दिन कितनी प्याज की आवक हुई. पहले से ही कितने प्याज का स्टॉक था. 1 दिन में कितना प्याज बेचा गया और अब कितना स्टॉक बचा हुआ है. इस आदेश के बाद अब संबंधित विभाग का अमला व्यापारी के स्टॉक की जांच कर सकेगा और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Government strict on onion
प्याज पर सरकार सख्त

कहां से आती है प्याज

मध्यप्रदेश में व्यापारियों की जमाखोरी की वजह से बारिश के सीजन के बाद हर साल प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो जाती है. मध्यप्रदेश के शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा और होशंगाबाद इलाके से भोपाल में प्याज आती है. मध्य प्रदेश की मंडियों में हर दिन करीब दो हजार क्विंटल प्याज आती है, जिसमें से अधिकांश प्याज दिल्ली और दूसरे राज्यों में चली जाती है.

त्योहारी सीजन में बढ़ीं प्याज की कीमतें

त्योहारी सीजन में प्याज लोगों के आंसू निकाल रहा है. प्याज के बढ़ते दामों से किचन का बजट बिगड़ने लगा है. प्याज उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के कारण देश के अन्य राज्यों में प्याज की आपूर्ति बाधित हुई है. महाराष्ट्र में भी हालात ऐसे ही हैं. जिसका नतीजा देश के अन्य हिस्सों में दिख रहा है. लिहाजा प्याज के दाम 80 से 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. फुटकर दामों को लेकर स्थिति ये है कि, दीवाली तक कई राज्यों में प्याज की कीमतें एक बार फिर 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं.

ग्राहकों तक डबल रेट में पहुंच रही प्याज

प्याज की कीमत बढ़ने का एक बड़ा कारण जमाखोरी है. मालूम हो कि, केंद्र सरकार ने आलू-प्याज सहित कई उत्पादों पर स्टाक लिमिट हटा दी थी. इसकी वजह से जमाखोर बढ़ गई थी.

Government strict on onion
प्याज पर सरकार सख्त

केंद्र सरकार ने उठाए कदम

बढ़ती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार अब एक्शन में आ गई है. देश में प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दी है. साथ ही बेहिसाब बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया गया है.

Government strict on onion
प्याज पर सरकार सख्त

कृषि मंत्री का बयान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों बताया था कि, प्याज उत्पादक राज्यों में अत्यधिक वर्षा के चलते देशभर में प्याज के दाम बढ़ गए हैं. प्याज की कालाबाजारी की आशंका के चलते केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. वहीं अन्य देशों से प्याज के आयात की भी अनुमति जारी कर दी है.

भारत सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है, इसके बावजूद कालाबाजारी और कीमतें बढ़ने की आशंका के चलते प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई है. मंत्री तोमर ने बताया कि, जिन देशों से भारत में प्याज का आयात होता है, वहां से आयात की अनुमति जारी कर दी गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने प्याज व्यापारी स्टॉक सीमा एवं जमाखोरी पर निर्बन्धन के आदेश जारी कर दिए हैं. उसके साथ ही मध्य प्रदेश में प्याज का स्टॉक रखने की लिमिट तय हो गई है. अब थोक व्यापारी 250 क्विंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे. वहीं फुटकर व्यापारी और एजेंट ज्यादा से ज्यादा 20 क्विंटल ही प्याज का स्टॉक कर सकेंगे.

आसमान छू रही प्याज की कीमत

राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्याज की कीमत 70 रुपए तक पहुंच चुकी है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए है कि, प्याज की कीमतों पर काबू करने के लिए कदम उठाए जाएं. अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसी के साथ प्रदेश में प्याज के दामों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो गई है. राज्य सरकार के आदेश के तहत अब व्यापारियों को प्याज का स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करना होगा. उन्हें बताना होगा कि, उनके पास किस दिन कितनी प्याज की आवक हुई. पहले से ही कितने प्याज का स्टॉक था. 1 दिन में कितना प्याज बेचा गया और अब कितना स्टॉक बचा हुआ है. इस आदेश के बाद अब संबंधित विभाग का अमला व्यापारी के स्टॉक की जांच कर सकेगा और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Government strict on onion
प्याज पर सरकार सख्त

कहां से आती है प्याज

मध्यप्रदेश में व्यापारियों की जमाखोरी की वजह से बारिश के सीजन के बाद हर साल प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो जाती है. मध्यप्रदेश के शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा और होशंगाबाद इलाके से भोपाल में प्याज आती है. मध्य प्रदेश की मंडियों में हर दिन करीब दो हजार क्विंटल प्याज आती है, जिसमें से अधिकांश प्याज दिल्ली और दूसरे राज्यों में चली जाती है.

त्योहारी सीजन में बढ़ीं प्याज की कीमतें

त्योहारी सीजन में प्याज लोगों के आंसू निकाल रहा है. प्याज के बढ़ते दामों से किचन का बजट बिगड़ने लगा है. प्याज उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के कारण देश के अन्य राज्यों में प्याज की आपूर्ति बाधित हुई है. महाराष्ट्र में भी हालात ऐसे ही हैं. जिसका नतीजा देश के अन्य हिस्सों में दिख रहा है. लिहाजा प्याज के दाम 80 से 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. फुटकर दामों को लेकर स्थिति ये है कि, दीवाली तक कई राज्यों में प्याज की कीमतें एक बार फिर 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं.

ग्राहकों तक डबल रेट में पहुंच रही प्याज

प्याज की कीमत बढ़ने का एक बड़ा कारण जमाखोरी है. मालूम हो कि, केंद्र सरकार ने आलू-प्याज सहित कई उत्पादों पर स्टाक लिमिट हटा दी थी. इसकी वजह से जमाखोर बढ़ गई थी.

Government strict on onion
प्याज पर सरकार सख्त

केंद्र सरकार ने उठाए कदम

बढ़ती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार अब एक्शन में आ गई है. देश में प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दी है. साथ ही बेहिसाब बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया गया है.

Government strict on onion
प्याज पर सरकार सख्त

कृषि मंत्री का बयान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों बताया था कि, प्याज उत्पादक राज्यों में अत्यधिक वर्षा के चलते देशभर में प्याज के दाम बढ़ गए हैं. प्याज की कालाबाजारी की आशंका के चलते केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. वहीं अन्य देशों से प्याज के आयात की भी अनुमति जारी कर दी है.

भारत सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है, इसके बावजूद कालाबाजारी और कीमतें बढ़ने की आशंका के चलते प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई है. मंत्री तोमर ने बताया कि, जिन देशों से भारत में प्याज का आयात होता है, वहां से आयात की अनुमति जारी कर दी गई है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.