ETV Bharat / state

Groceries supplies: किराने के सामान की आपूर्ति के लिए 140 और दुकानदारों को जिम्मा - efforts to supply grocery to citizens in Bhopal of Madhya Pradesh

भोपाल में किराने के सामान की पूर्ति के लिए 140 और दुकानदारों को सभी 19 जोन में परमिशन जारी की गई है. ताकि लोगों को समय पर किराने के सामान की आपूर्ति हो सके.

groceries store
किराने के सामान
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:55 AM IST

Updated : May 10, 2021, 10:09 AM IST

भोपाल। जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया है. इसके चलते भोपाल के रहवासियों को किराना सामान की किल्लत ना हो, क्योंकि किराने का सामान ऑनलाइन बुकिंग पर होम डिलीवरी किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को किराना का सामान मिलने में काफी समय लग रहा है. इसके चलते पहले 54 दुकानदारों को 19 जोन में किराने के सामान की होम डिलीवरी के आदेश दिए थे. लेकिन आपूर्ति सही समय पर ना हो पाने के कारण 140 और दुकानदारों को सभी 19 जोन में परमिशन जारी की गई है. ताकि लोगों को समय पर किराने के सामान की आपूर्ति हो सके.

List
सूची
List
सूची
List
सूची
List
सूची

रेमडेसिविर की कालाबाजारी : 2 महिलाओं को भेजा जेल, 1 युवक पर लगाया NSA

कोविड संक्रमण के चलते भोपाल में किराने के सामान की सामान्य आपूर्ति करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी 19 जोन के 85 वार्ड में 140 नए किराना दुकान संचालकों को सामान के होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया है. ताकि भोपाल में लोगों को किराने के सामान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. सामान्य तरीके से किराने का सामान सहज रूप से लोगों के घरों तक पहुंच सके. क्योकि सामान देने के लिये पहले से अधिकृत दुकानदार समान की आपूर्ति समय पर नहीं कर पा रहे थे. इसलिये प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है. जिला प्रशासन ने नए दुकानदारों की सूची जारी की है.

भोपाल। जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया है. इसके चलते भोपाल के रहवासियों को किराना सामान की किल्लत ना हो, क्योंकि किराने का सामान ऑनलाइन बुकिंग पर होम डिलीवरी किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को किराना का सामान मिलने में काफी समय लग रहा है. इसके चलते पहले 54 दुकानदारों को 19 जोन में किराने के सामान की होम डिलीवरी के आदेश दिए थे. लेकिन आपूर्ति सही समय पर ना हो पाने के कारण 140 और दुकानदारों को सभी 19 जोन में परमिशन जारी की गई है. ताकि लोगों को समय पर किराने के सामान की आपूर्ति हो सके.

List
सूची
List
सूची
List
सूची
List
सूची

रेमडेसिविर की कालाबाजारी : 2 महिलाओं को भेजा जेल, 1 युवक पर लगाया NSA

कोविड संक्रमण के चलते भोपाल में किराने के सामान की सामान्य आपूर्ति करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी 19 जोन के 85 वार्ड में 140 नए किराना दुकान संचालकों को सामान के होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया है. ताकि भोपाल में लोगों को किराने के सामान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. सामान्य तरीके से किराने का सामान सहज रूप से लोगों के घरों तक पहुंच सके. क्योकि सामान देने के लिये पहले से अधिकृत दुकानदार समान की आपूर्ति समय पर नहीं कर पा रहे थे. इसलिये प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है. जिला प्रशासन ने नए दुकानदारों की सूची जारी की है.

Last Updated : May 10, 2021, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.