भोपाल। प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर सभी शासकीय इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बता दें कि 15 अगस्त, 26 जनवरी, 1 नवंबर को इन सभी इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं.
बता दें कि मंत्रालय, वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन, विंध्याचल भवन और विधानसभा को खासतौर पर सजाया गया, जहां लाइट और दीपमालाओं की साज-सज्जा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं स्थापना दिवस के मौके पर यह साज-सज्जा 5 दिनों तक इसी तरह बनी रहेगी.