भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घामामस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. इस दौरान राजभवन से बाहर निकलते हुए विक्ट्री का साइन दिखाया. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने इनके चुनावों में जमानत भी जब्त होते देखी है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ के राज्यपाल से मुलाकात करने को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजभवन से बाहर निकलकर विक्ट्री का साइन दिखाने से कुछ नहीं होता है. मैंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में देखा है. जिन्हें 1000- 500 वोट भी नहीं मिल पाते हैं वो भी ये ही कहते है हम जीत रहे हैं. यही हाल इस सरकार का है.