ETV Bharat / state

Good News! यात्रियों को 3 बड़ी सुविधाएं देगा रेलवे, भोपाल-बीना सहित 85 स्टेशनों पर चल रहा प्रयोग - Railway Fog Protective Device

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने पर लगातार काम कर रहा है. ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए तीन (Railway Fog Protective Device) बड़ी सुविधाएं शुरू किया जा रहा है. इन सुविधाओं का सीधा लाभ यात्रियों को मिलने वाला है. इनमें सबसे बड़ी सुविधा ये है कि यात्री समय पर अपने तय स्थान पर पहुंच सकेंगे.

Good News for Train Passengers
रेलवे यात्रियों को देगा 3 बड़ी सुविधाएं
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:50 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:57 AM IST

भोपाल। सर्दी के सीजन में अक्सर कोहरे के कारण ट्रेनें काफी देरी से चलती है, इस वजह से रेलवे यात्रियों (Railway Passengers News) को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को तीन बड़ी सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है. यदि ऐसा हुआ तो सर्दी में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट नहीं होंगी, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है. इसके अलावा यात्रियों को मैसेज के जरिए ट्रेन की सटीक लोकेशन मिलेगी. साथ ही स्टेशन पर लगी जीपीएस क्लॉक से ट्रेनों की पल-पल की जानकारी यात्रियों को मिलती रहेगी. ये तीनों सुविधाएं यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.

Ramayana Circuit Train में वेटरों की भगवा वर्दी पर विवाद, साधु की वेशभूषा में खाना सर्व करने पर आपत्ति, संतों ने दी ट्रेन रोकने की धमकी

घने कोहरे में भी लेट नहीं होगी ट्रेन

सर्दी के सीजन में घने कोहरे (Railway Fog Protective Device) की वजह से ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए नई फॉग डिवाइस का सहारा लिया गया है. पश्चिम-मध्य रेलवे 604 फॉग सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों में लगा रहा है. अब तक 302 ट्रेनों को अपडेट किया जा चुका है. एक ट्रेन के लिए दो डिवाइस दी गई हैं, ताकि एक खराब हो तो लोको पायलट दूसरे का उपयोग कर सके. वॉकी-टॉकी की तरह ही क्रू-ऑपरेटेड फॉग सेफ्टी डिवाइस है. इसका उपयोग लोको पॉयलट करते हैं. उन्हें डिवाइस का एक सेट दिया जाता है, इसमें दो डिवाइस रहती हैं. इस टेक्नोलॉजी के 80 से 85 फीसदी तक अच्छे नतीजे आ रहे हैं.

GPS घड़ी से मिलेगी जानकारी

यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेनों की जानकारी देने के लिए अब जीपीएस घड़ियों (GPS Watch) की संख्या स्टेशन पर बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इससे प्लेटफॉर्म पर बैठे-बैठे ही यात्रियों को ट्रेन की पल-पल की जानकारी मिल सकेगी. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना, संत हिरदाराम नगर सहित 85 स्टेशनों पर जीपीएस आधारित घड़ियां काम कर रही हैं. ट्रेनें जैसे-जैसे आगे बढ़ती हैं, उनके संबंधित स्टेशनों पर पहुंचने का समय इन घड़ियों पर अपडेट होता रहता है. अब तक रेलवे के पोर्टल पर ही ट्रेनों के पहुंचने की जानकारी मिलती थी.

SMS से मिलेगी अपडेट

अब जो भी ट्रेन लेट होगी, उसकी पहले ही सही जानकारी यात्री को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी, इससे यात्री को स्टेशन पर बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सटीक जानकारी होने पर यात्री समयानुसार ही स्टेशन पर पहुंचेगा. यात्रियों को मिलने वाली यह पहली सुविधा रहेगी, इससे यात्री यात्रा और ट्रेनों से जुड़ी जानकारी आसानी से पा सकेगा.

भोपाल। सर्दी के सीजन में अक्सर कोहरे के कारण ट्रेनें काफी देरी से चलती है, इस वजह से रेलवे यात्रियों (Railway Passengers News) को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को तीन बड़ी सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है. यदि ऐसा हुआ तो सर्दी में कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट नहीं होंगी, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है. इसके अलावा यात्रियों को मैसेज के जरिए ट्रेन की सटीक लोकेशन मिलेगी. साथ ही स्टेशन पर लगी जीपीएस क्लॉक से ट्रेनों की पल-पल की जानकारी यात्रियों को मिलती रहेगी. ये तीनों सुविधाएं यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है.

Ramayana Circuit Train में वेटरों की भगवा वर्दी पर विवाद, साधु की वेशभूषा में खाना सर्व करने पर आपत्ति, संतों ने दी ट्रेन रोकने की धमकी

घने कोहरे में भी लेट नहीं होगी ट्रेन

सर्दी के सीजन में घने कोहरे (Railway Fog Protective Device) की वजह से ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए नई फॉग डिवाइस का सहारा लिया गया है. पश्चिम-मध्य रेलवे 604 फॉग सेफ्टी डिवाइस ट्रेनों में लगा रहा है. अब तक 302 ट्रेनों को अपडेट किया जा चुका है. एक ट्रेन के लिए दो डिवाइस दी गई हैं, ताकि एक खराब हो तो लोको पायलट दूसरे का उपयोग कर सके. वॉकी-टॉकी की तरह ही क्रू-ऑपरेटेड फॉग सेफ्टी डिवाइस है. इसका उपयोग लोको पॉयलट करते हैं. उन्हें डिवाइस का एक सेट दिया जाता है, इसमें दो डिवाइस रहती हैं. इस टेक्नोलॉजी के 80 से 85 फीसदी तक अच्छे नतीजे आ रहे हैं.

GPS घड़ी से मिलेगी जानकारी

यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेनों की जानकारी देने के लिए अब जीपीएस घड़ियों (GPS Watch) की संख्या स्टेशन पर बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इससे प्लेटफॉर्म पर बैठे-बैठे ही यात्रियों को ट्रेन की पल-पल की जानकारी मिल सकेगी. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना, संत हिरदाराम नगर सहित 85 स्टेशनों पर जीपीएस आधारित घड़ियां काम कर रही हैं. ट्रेनें जैसे-जैसे आगे बढ़ती हैं, उनके संबंधित स्टेशनों पर पहुंचने का समय इन घड़ियों पर अपडेट होता रहता है. अब तक रेलवे के पोर्टल पर ही ट्रेनों के पहुंचने की जानकारी मिलती थी.

SMS से मिलेगी अपडेट

अब जो भी ट्रेन लेट होगी, उसकी पहले ही सही जानकारी यात्री को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी, इससे यात्री को स्टेशन पर बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सटीक जानकारी होने पर यात्री समयानुसार ही स्टेशन पर पहुंचेगा. यात्रियों को मिलने वाली यह पहली सुविधा रहेगी, इससे यात्री यात्रा और ट्रेनों से जुड़ी जानकारी आसानी से पा सकेगा.

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.