भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक संगीत की श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में आज गोंड जनजातीय नृत्यों ‘गुदुमबाजा, करमा, सैला और ठाट्या’ की प्रस्तुतियों का प्रसारण संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर हुआ. कोरोना संक्रमण की गंभीर समस्या के कारण मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय को आगामी आदेश तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद अब मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज ‘उत्तराधिकार’ में गोंड जनजातीय नृत्यों का प्रसारण किया गया है.
![gond-tribal-dances](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-cp-10004_19072020202019_1907f_1595170219_398.jpg)
गोंड मध्यप्रदेश के मंडला जिले के चाड़ा के जंगलों के आस-पास रहने वाली जनजाति है और इनके नृत्यों में जीवन और प्रकृति के सुंदर आयाम देखने को मिलते हैं. इन नृत्यों को देखते हुए जहां एक ओर हमें उनकी पारम्परिक वेशभूषा, संगीत और नृत्य का कौशल देखने को मिलता है.
![gond-tribal-dances](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8091220_1004_8091220_1595172967164.png)
इन नृत्यों के माध्यम से गोंड आदिवासियों की आस्थाएं उनके कर्मकांड और स्मृतियों के साथ चली आ रही महान विरासत के दर्शन भी होते हैं.
![gond-tribal-dances](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8091220_519_8091220_1595172802138.png)