भोपाल। आज से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण की तैयारी हर केंद्रों पर कर ली गई है. राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.
जीएमसी में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत अरुण माथुर को इस केंद्र का पहला टीका लगाया जाएगा, जिसकी जानकारी उन्हें एसएमएस के जरिए भेजी गई है. कुछ ही देर में शुरू होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अरुण माथुर को वैक्सीन लगाया जाएगा.
इस पर अरुण माथुर का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह का डर नहीं है. उन्हें भरोसा है कि टीका सुरक्षित है और वे सभी से यही अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर टीकाकरण करवाएं. इसके साथ ही सफाई कर्मियों में जितेन्द्र नामदेव का नाम भी शामिल है, जिन्हें टीका लगाया जायेगा. इसके अलावा अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.