भोपाल। लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आखिरकार आज हो चुका है. सुबह 11 बजे राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों का दबदबा दिख रहा है. अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और सिंधिया समर्थक गिर्राज दंडोतिया भी मंत्री बनाए गए. मंत्री बनने के बाद गिरीराज दंडोतिया ने ईटीवी भारत से बात की और कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे.
ईटीवी भारत से बातचीत में मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा, 'कमलनाथ सरकार में क्षेत्र में विकास के काम ठप हो गए थे. कोई सुनने वाला नहीं था, लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अब विकास की गंगा बहेगी.' चुनाव में मैदान में जाने को लेकर गिर्राज दंडोतिया का कहना है, 'पिछले 15 माह में विकास का पहिया रुक गया था और अब जितना समय मिलेगा क्षेत्र का विकास करेंगे और विकास ही जनता का भरोसा होता है, ऐसे में उम्मीद है कि 24 में से 24 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.'
बता दें सिंधिया समर्थक 11 पूर्व विधायक मंत्री बनाए गए हैं, जबकि दो पहले से ही मंत्री हैं. शिवराज कैबिनेट में सिंधिया समर्थक 13 मंत्री हैं, बिसाहूलाल को मिलाकर ये संख्या 14 हो जाती है. एक तरह से माना जाए तो भले ही सरकार शिवराज की है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर राज सिंधिया का ही है. हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है, जब 14 गैर विधायक किसी सरकार में एक साथ मंत्री हैं.