हैदराबाद। हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है. लोग 10 दिनों तक बप्पा को अपने घर पर लाते हैं, उनकी सेवा करते हैं और उनकी पसंद का उन्हें भोग लगाते हैं. यह त्योहार हर वर्ष शुक्ल पक्ष के चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल भगवान गणेश 10 सितंबर को विराजमान होंगे और 19 सितंबर को अनंत चतुर्थी (Anant Chaturthi) के दिन घर से विदा हो जाएंगे. इस बार दोस्तों और रिश्तेदारों को इन कोट्स, मैसेजेज और इमेजेज को भेजकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Wishing Message) दे सकते हैं.
1. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिन काम न सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित, करूं मैं पूजा तेरी।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है।
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को, अपने हर भक्त से प्यार है।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
3. भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।।
Happy Ganesh Chaturthi
4. आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी पर बधाई 2021
5. रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा, जय गणपति बप्पा।।
Happy Ganesh Chaturthi 2021
6. आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो,
जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन
7. भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें,
सारे दुखों का नाश करें,
आपके जीवन में खुशियों को बढ़ाएं।।
विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
8. गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा.
Wish you a vary happy Ganesh Chaturthi
9. पार्वती के लाडले,
शिवजी के प्यारे।
लड्डू खा के जो मूषक सवारे,
वो हैं गणेश देवा हमारे।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
10. आपकी तरक्की की,
हर किसी की जुबान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi 2021 : ऐसे करें भगवान गजानन को प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
भगवान गणेश को शुभता, खुशहाली और मांगलिकता का सूचक माना जाता है. वह सभी लोगों का हित करने वाले हैं. गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्तुति और चालीसा का पाठ कर उनकी आरती करनी चाहिए. मान्यता है कि जिस प्रकार मनुष्य दिन में तीन बार भोजन करता है, उसी प्रकार गणेश जी को भी भोग लगाना चाहिए. उन्हें भोग अति प्रिय है. संध्या आरती भी जरूर करें. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर जो भी व्यक्ति भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है, बप्पा उसके जीवन में आने वाले सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं.