भोपाल। राजधानी भोपाल में आज स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि ने परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया और टुकड़ियों ने सांकेतिक परेड की. इसके साथ ही हर्ष फायर भी किया गया. इस दौरान सभी टुकड़ियां ग्लब्स और मास्क पहने नजर आईं.
इस बार होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर कोरोना का खासा असर देखने मिलेगा. स्वतंत्रता दिवस पर 18 की जगह 8 ही परेड की टुकड़िया सांकेतिक परेड करेंगी. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर पदक वितरण समारोह भी आयोजित नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मुख्य कार्यक्रम में केवल आईजी स्तर के अधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान यहां आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
साथ ही बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी यहां पीपीई किट पहनकर मौजूद रहेंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष परेड आयोजित नहीं की जाएगी. सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परेड का निरीक्षण करेंगे और मुख्यमंत्री का भाषण होगा. वहीं पदक वितरण समारोह भी इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा.