बड़वानी। शहर में संस्था पहल चाइल्डलाइन द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना पर बालमित्र पुलिस बनाने के चलते चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने पुलिस से मुलाकात करके उन्हें फ्रेंडशिप बेल्ट बांधा, साथ ही बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के संबंध में चर्चा की है.
अभियान के अंतर्गत पुलिस को बांधा फ्रेंडशिप बेल्ट
बड़वानी जिले में 14 नवंबर यानि बाल दिवस से 20 नवंबर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत चाइल्ड लाइन से जुड़े लोगों ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों को चाइल्डलाइन दोस्त बनाया. पहल ग्रुप की सदस्य ललिता गुर्जर ने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिले भर के सरकारी कार्यालयों पर जाकर सहयोग की अपील की है. साथ ही चाइल्ड लाइन को लेकर पुलिस की भूमिका अहम है, इसलिए पुलिसकर्मियों को फ्रेंडशिप सूत्र बांधा गया. चाइल्ड लाइन के अंतर्गत बाल श्रम भिक्षावृत्ति और गुमशुदा बच्चों के प्रकरण अधिकांशत आते हैं जिन्हें पुलिस की मदद से हल करते हैं.