लखनऊ/ भोपाल: चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के पहले दिन दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. चैंपियनशिप के पहले दौर में स्ट्रा वेट में छत्तीसगढ़ के ईशान कुमार ने दिल्ली के आदर्श राजोरिया को, दिल्ली के मो. आफताब ने दिल्ली के अक्षत लांबा को और तमिलनाडु के शब्रीश ए ने उत्तराखंड के अक्षत भट्ट को हराया. फ्लाई वेट में मेघालय के जर्मीन संगमा ने चंडीगढ़ के कपिल देव को और तमिलनाडु के गणेश राज ने मध्य प्रदेश के कमेश इंगले को हराया.
चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप की हुई शुरुआत
इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 25 राज्यों के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चैंपियनशिप का उद्घाटन निगोहा के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएसएसआईएमटी) कॉलेज में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया. इस अवसर पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश के चेयरमैन व भाजपा नेता मनीष शुक्ल, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, पैक्सपेड के निदेशक मनीष साहनी और एमएमए इंडिया के अध्यक्ष शरीफ बापू मौजूद रहे. चेयरमैन मनीष शुक्ल ने बताया कि चैंपियनशिप में रविवार को फिल्म स्टार सुनील शेट्टी भी मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे.
शिखर, उत्कर्ष और अपराजिता बॉक्सिंग के फाइनल में
प्रथम जिला ओपन बाक्सिंग व तलवारबाजी चैंपियनशिप में शिखर वर्मा, उत्कर्ष गौतम, अवतार सिंह, अपराजिता श्रीवास्तव व अन्य ने बॉक्सिंग के मुकाबलों में सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई.
पढ़ें: ISL - 7 : सुपर-सब बोरिस और ग्रांडे ने जमशेदपुर को मुम्बई पर दिलाई शानदार जीत
कैंट विधायक सुरेश तिवारी ने किया उद्घाटन
जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं नैना स्पोर्ट्स अकादमी के तहत मालवीय नगर तिकुनिया पार्क में आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन कैंट विधायक सुरेश तिवारी ने बॉक्सिंग खिलाड़ी और तलवारबजी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. पहले दिन बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में अवतार सिंह, उत्कर्ष गौतम, शिखर वर्मा, अपराजिता श्रीवास्तव, कांति, सुमित गौतम, अनिल कुमार यादव, प्रज्जवल सिंह, अनुकल्प शुक्ला, रोहन सिंह, सन्नी राय और रोली विश्वकर्मा ने जीत दर्ज की. तलवारबाजी के मुकाबलों में प्रखर, मो. अली, ओम श्रीवास्तव, समीना, अनुश्री, अर्चिता और हर्षित सिंह ने अपने-अपने वर्ग में मैच जीते.