भोपाल। राजधानी में इस समय कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीमारी की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इस वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना बड़ी तादाद में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां 27 जून यानि शनिवार को 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. हॉटस्पॉट में तब्दील शाहजहांनाबाद में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जीएमसी कैम्पस से एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.
हनुमानगंज क्षेत्र से भी चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा शहर के सबरी नगर, जुमेराती गेट, अशोका गार्डन, खानूगांव, विजयनगर, डीआईजी बंगला क्षेत्र से नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. शाहजहांनाबाद और ऐशबाग ऐसे क्षेत्र बन चुके हैं, जहां से रोजाना 5 से 7 नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक शाहजहांनाबाद इलाके में 100 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहजानाबाद में किस हद तक कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिया हैं. प्रशासन की मुस्तैदी के दम पर शाहजानाबाद इलाके में फिलहाल काफी हद तक काबू पा लिया गया है.
जहां-जहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इन इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इलाके में अभियान चलाकर लोगों की सैंपलिंग कर रही है, जिससे मरीजों में कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिलते ही क्वॉरेंटाइन किया जा सकेें और इलाके में मरीजों को बढ़ने से रोका जा सकें.
मध्य प्रदेश में अब तक 12 हजार 595 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 546 अपनी जान गवां चुके हैं, तो वहीं 9 हजार 804 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं राजधानी के हालात भी कुछ संभले हुए नहीं है. 40 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 2 हजार 664 पर पहुंच गया है. वहीं इस बीमारी की चपेट में आने से 94 लोगों की यहां मौत हो चुकी है. इसके अलावा कुल 1 हजार 968 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.