भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ कर रही है. कुठियाला पर विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्ति करने का आरोप है.
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति रहते आर्थिक अनियमितता और कई पदों पर मनमर्जी से नियुक्ति करने का भी कुठियाला पर आरोप है. कुठियाला पर व्यक्तिगत लाभ लेने के लिए विश्वविद्यालय का पैसा खर्च करने का भी आरोप है.
एमसीयू में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर शासन स्तर पर जांच टीम का गठन किया गया था. ईओडब्ल्यू ने नियुक्ति समेत आर्थिक गड़बड़ी के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. कुठियाला से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू की टीम ने सौ से ज्यादा सवालों की सूची भी तैयार की गई है.