भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने मध्यप्रदेश में नेताओं की उठापटक के बीच ट्वीट कर कहा कि मैं बहुत आहत हूं.
अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''मध्यप्रदेश में 15 सालों तक ईमानदार पार्टीजनों के साथ किये गए संघर्ष के बाद मात्र 8 महीनों में जो स्थितियां सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए बहुत व्यथित हूं. उन्होंने कहा कि अगर इतनी जल्दी इन दिनों का आभास पहले ही हो जाता, तो शायद जान हथेली पर रखकर जहरीली और भ्रष्ट विचारधारा के खिलाफ़ लड़ाई नहीं लड़ता, मैं बहुत आहत हूं.''
![Former PCC President Arun Yadav tweeted - expressed concern over the current condition of the party, said - I am hurt in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4323243_bhopal.jpg)
दरअसल इन दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस और राज्य सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने ये ट्वीट किया. एक तरफ जहां प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है और सिंधिया समर्थक खुलेआम धमकियां और चुनौती दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह की लिखी चिट्ठी के कारण कमलनाथ सरकार की गुटबाजी सतह पर आ गई है. इस बारे में कई लोगों का मानना है कि इन हालातों में अरुण यादव का यह ट्वीट पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं को व्यक्त करने वाला साबित हो रहा है.